90 के दशक की हॉट हीरोइनों में शुमार ममता कुलकर्णी आज 45 की हो गई है। इन्होने कई बड़ी हिट फिल्मे दी है। इन्होने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। आज भी फिल्म इंडस्ट्री में इनकी अदाकारी के लिए सहारा जाता है। इनका जन्म 20 अप्रैल 1972 को एक मराठी परिवार में हुआ था। पढ़िए वो खास बातें जिनसे ममता रही चर्चा में -
1.स्टारडस्ट पत्रिका में टॉपलैस चित्र प्रकाशित होने के पश्चात वह काफी विवाद में रहीं। स्टारडस्ट पत्रिका में टॉपलैस चित्र प्रकाशित होने के पश्चात वह काफी विवाद में रहीं थी।
2.ममता कुलकर्णी की शादी विक्की गोस्वामीहै जो की इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट सरगना है। यह कई कानूनी विवादों में घिरी रहती है।
3.इस अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री में बहेतरीन फिल्मे दी जिसमे से करण अर्जुन , चाइना गेट , छुपा रुस्तम ,सबसे बड़ा खिलाडी थी।
4.ममता कुलकर्णी की आखरी फिल्म छुपा रुस्तम थी उसके बाद वह अपने पति के साथ ड्रग्स का व्यापार सभांलने लग गई और बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहे दिया।
5.बॉलीवुड फील निर्देशक और अभिनेता टीनू वर्मा के साथ इनका अफेयर भी काफी चर्चा में रहा था।