कोरोना का डर: मलाइका, हेमा, शिल्पा सहित इन बॉलीवुड ऐक्ट्रेसेज ने अपने फैन्‍स को दी ये नेक सलाह

दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 7158 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1.80 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। हालाकि, खबर है कि इनमें से तकरीबन 75 हजार लोग ठीक भी हो गए है। दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी दिखने लगा है। यहां इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 100 पार कर गई है। हालाकि, इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने स्कूल, जिम, सिनेमाहॉल, मॉल को बंद करने के निर्देश दिए है। आगामी 19 मार्च से 31 मार्च तक फिल्म, टीवी, वेब सीरीज की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं, बॉलिवुड सिलेब्स ने भी अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए अपने फैंस को जागरूक रहने की अपील की है। यहां पर कुछ सिलेब्स के सोशल मीडिया पोस्ट हैं, जिनमें वह लोगों को कोरोना वायरस से बचने की सलाह दे रहे हैं।

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कोरोना वायरस के टाइम पर प्यार.. सभी लोग सुरक्षित रहें। तस्वीर को लेने के लिए अरहान को थैंक्यू कहा।'

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वार्डरोब की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'कोविड-19 के दौरान घर पर रहते हुए अपने समय का पूरा सदुपयोग कर रही हैं।'

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने डॉगी की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस समय घर पर रहना सबसे सुरक्षित है।'

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'इस समय आपके पास दो विकल्प हैं, या तो अपने दिमाग का इस्तेमाल करें या फिर इसे खो दें। ये समय कुछ नया और क्रिएटिव करने का है।'

हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'भारत में COVID-19 के 100 से अधिक पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। इस खतरनाक बीमारी का कोई वैक्सीन नहीं है और अभी तक कोई इलाज नहीं है, हम सरकार को पूरी तरह से सहयोग करने का संकल्प लेते हैं और इस बीमारी को मात देने के लिए सख्ती से निर्देशों का पालन करें।'

कैटरिना कैफ (Katrina Kaif) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने दोस्तों के साथ की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'आशा है कि सभी लोग ठीक हैं... कृपया डॉक्टर्स द्वारा दी गई हर नसीहत को फॉलो करें... बॉडी की इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक्सर्साइज और मेडिटेशन करें... वातावरण को साफ और खुश रखें।'