2 News : ‘नागजिला’ की फोटो में लोगों ने पकड़ी यह गलती, करण हुए ट्रॉल, पहलगाम हमले से आहत सिंगर ने रद्द किया कॉन्सर्ट

दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही अपनी नई फिल्म ‘नागजिला’ का एलान किया था। इसमें एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में दिखेंगे। करण द्वारा शेयर की गई पोस्ट में कार्तिक की एक फोटो थी जिसमें वे ‘नागराज’ के रूप में दिख रहे थे। हालांकि इस तस्वीर में कार्तिक का चेहरा नहीं दिख रहा था। इस बीच फैंस ने मेकर्स की एक बड़ी गलती पकड़ ली। सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि कार्तिक की जो तस्वीर इस्तेमाल की गई वो उनके इंस्टाग्राम से उठाई गई थी। फोटो को ‘नागराज’ का रूप देने के लिए बस थोड़ा एडिट कर दिया गया।

कार्तिक की ‘नागराज’ वाली तस्वीर और उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पुरानी तस्वीर एक ही है। कार्तिक ने ये फोटो अपने घर की बालकनी में खड़े होकर खिंचवाई थी। लोग फिल्म के मेकर्स को ट्रॉल कर रहे हैं। एक रेडिट यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “तो धर्मा ने कार्तिक की पुरानी इंस्टाग्राम पोस्ट का इस्तेमाल अपनी अगली फिल्म का आधिकारिक पोस्टर बनाने के लिए किया है। केजो (करण जौहर) और उनकी टीम ने असल में मेहनत करना बंद कर दिया है।” उल्लेखनीय है कि कार्तिक ने भी फिल्म की घोषणा करने के साथ पोस्ट शेयर की थी।

इसके कैप्शन में लिखा, “इंसानों वाली पिक्चरें तो बहुत देख ली, अब देखो नागों वाली पिक्चर! नागजिला-नाग लोक का पहला कांड, फन फैलाने आ रहा है। प्रेयाम्वादेश्वर प्यारे चंद, नागपंचमी पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2026 को।” लोग कार्तिक को इस खास अवतार में देखने के लिए बेकरार हैं। कार्तिक की पिछली फिल्म पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई ‘भूल भुलैया 3’ थी। इसमें उनकी कमाल की एक्टिंग थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए।

अरिजीत सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर कॉन्सर्ट को लेकर शेयर की जानकारी

तीन दिन पहले मंगलवार (22 अप्रैल) को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश स्तब्ध है। आतंकवादियों ने पहलगाम घूमने आए लोगों को गोलियों से भूनकर उनकी जान ले ली। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। हर कोई अपने-अपने तरीके से दुख और गुस्सा दिखा रहा है। कई सालों से बॉलीवुड पर राज कर रहे मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह भी इस घटना से आहत हैं। उन्होंने अपना आगामी म्यूजिकल कॉन्सर्ट रद्द कर दिया है। अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह जानकारी दी है।

अरिजीत ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा की गई पोस्ट को शेयर किया। इसमें लिखा है, “महत्वपूर्ण अपडेट। हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, आयोजकों ने कलाकारों के साथ मिलकर इस रविवार, 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी शो को रद्द करने का फैसला किया है।

सभी टिकट धारकों को पूरा पैसा वापस मिलेगा और राशि स्वचालित रूप से आपके मूल भुगतान मोड में वापस कर दी जाएगी। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।” इससे पहले साउथ इंडस्ट्री के मशहूर म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध रविचंदर ने भी घोषणा की थी कि पहलगाम आतंकवादी हमले के कारण उनके आगामी बेंगलुरु कॉन्सर्ट के लिए हुकुम टूर की टिकट बिक्री स्थगित कर दी गई है।