
मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म के दो दिलचस्प पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। इनमें कपिल दूल्हे के भेष में खड़े हैं। साथ ही उनकी बगल में दुल्हन खड़ी हैं। हालांकि यह खुलासा नहीं किया गया कि वह कौनसी एक्ट्रेस है। यह फिल्म कपिल की साल 2015 में रिलीज हुई कॉमेडी मूवी ‘किस किसको प्यार करूं’ का सीक्वल है। इस बीच कपिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कपिल को देख लोग हैरान हो रहे हैं।
कपिल इसमें एकदम दुबले-पतले नजर आ रहे हैं। वे काफी पतले और फिट हैं। उनका नया अवतार देख फैंस उनसे सवाल कर रहे हैं। दरअसल कपिल को बुधवार (9 अप्रैल) को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। कपिल अपने ग्रे लुक में स्टाइलिश लेकिन कैजुअल दिख रहे थे। उन्होंने सनग्लास भी पहना हुआ था। उनका चेहरा और शरीर पिछली बार की तुलना में ज्यादा दुबला दिख रहा था, जिसे इंटरनेट पर कई लोगों ने नोटिस किया।
उन्हें जिसने भी देखा वो सोच में पड़ गया। कपिल का वेट बहुत कम लग रहा है। लोग ये जानने चाह रहे हैं कि आखिर इतना बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कैसे हुआ और उन्होंने वजन कैसे घटाया। एक यूजर ने लिखा, “कितना ज्यादा वजन घटा लिया है कपिल शर्मा ने।” दूसरे ने लिखा, “वो बीमार लग रहे हैं।” तीसरे ने पूछा, “ओजेम्पिक या जिम?” चौथे ने लिखा, “ये ओजेम्पिक ले रहा है।” पांचवें ने लिखा, “ओजेम्पिक के कारण पूरा बॉलीवुड पतला हो गया है।”
साल 2020 में कपिल ने किया था 11 किलो वजन कम करने का खुलासाकई फैंस को फिल्ममेकर करण जौहर की याद आ गई, जिन्होंने भी हाल ही में अपना बहुत सारा वजन घटाया है। एक ने लिखा, “करण जौहर की राह पर चल रहे हैं।” दूसरे ने लिखा, 'करण जौहर के बाद कपिल भी उसी ट्रैक पर हैं।” कपिल लॉकडाउन के बाद से ही फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साल 2020 में एक शूटिंग के दौरान कपिल ने लगभग 11 किलो वजन कम करने का खुलासा किया था।
तब एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने ‘द कपिल शर्मा शो’ की शूटिंग के पीछे का एक वीडियो शेयर किया था। बता दें कि कपिल लंबे समय से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने काफी वजन कम किया है। वो डिसिप्लिन लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं। कपिल के ट्रेनर योगेश भाटिया ने उन्हें इसमें बहुत मदद की। वो प्लांड डाइट लेते हैं और वर्कआउट मिस नहीं करते।