सुपरस्टार सलमान खान (58) की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। इस बीच सलमान का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद उन्हें चाहने वाले एक्टर की सेहत को लेकर परेशान हो रहे हैं। दरअसल बुधवार (28 अगस्त) को सलमान मुंबई में आयोजित गणेश चतुर्थी इवेंट में शामिल हुए। वे टी-शर्ट और जीन्स में काफी हैंडसम लग रहे थे। वे फैंस के साथ मुखातिब हुए और अपील की कि इको-फ्रेंडली गणेश जी लेकर आएं, ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो। सलमान डांस और मस्ती करके एंटरटेन करते हुए भी नजर आए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की टेंशन बढ़ा दी। इसमें सलमान सोफा सीट से उठने में काफी संघर्ष करते दिखे। आप देख सकते हैं कि सलमान सोफे पर बैठे हैं। वे ‘हम साथ साथ हैं’ की को एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को देखकर सोफे से उठने की कोशिश करते हैं। हालांकि उन्हें इसके लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी।
हाल ही में सलमान की पसली की सर्जरी हुई है। ऐसा लग रहा है कि इसी कारण शायद उन्हें दिक्कत हुई। इस इवेंट ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने सलमान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सर्जरी से वे अभी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं। सलमान के चेहरे पर दर्द साफ दिखाई दिखा। सलमान के लिए कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। सलमान के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो उनकी पिछली फिल्म ‘टाइगर 3’ थी और अगली ‘सिकंदर’ है।
सुनैना रोशन के है दुर्लभ कैंसर और ब्रेन ट्यूबरकुलोसिस, परिवार से मिल रही प्रेरणासुपरस्टार ऋतिक रोशन की बहन और मशहूर डायरेक्टर व एक्टर राकेश रोशन की बेटी सुनैना रोशन दुर्लभ कैंसर और ब्रेन ट्यूबरकुलोसिस जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं। सुनैना ने HER Health Talks चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं पिता के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही थीं। उस वक्त मुझे पता चला कि मैं कई गंभीर और खतरनाक बीमारियों से ग्रसित हूं। जब मैंने घर आकर मां को बताया कि मुझे कैंसर है, तो उनकी पहली प्रतिक्रिया थी कि तुम क्या बकवास कर रही हो?
मुझे सर्विक्स का लिंफोमा है। यह दुनिया में सबसे दुर्लभ प्रकार का कैंसर है। इलाज के दौरान मेरे बाल झड़ने लगे, जिससे मेरी हिम्मत और टूट गई। तब मैंने तय किया कि मैं परिवार के लिए मजबूत रहूंगी और बीमारी से लडूंगी। पहले जब मैं अस्पताल पहुंचीं तो मैं बेहोश हो गई थीं। लोग टीबी को सबसे खराब बीमारी मानते हैं, लेकिन इससे हर कोई अछूता नहीं है। मैं स्लीप एपनिया, हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों से भी लड़ रही हूं।
हाल ही में मैंने अपने फैटी लीवर को ग्रेड 3 से ग्रेड 1 पर ला दिया है। मैं पीड़ित के बजाय सर्वाइवर कहलाना पसंद करूंगी। मेरा परिवार और ऋतिक मेरी ताकत और प्रेरणा हैं। मैं व्हीलचेयर पर नहीं रहना चाहती थीं, इसलिए फिटनेस जर्नी पर हूं। मैंने भाई की लगन देखी है। इसलिए मैं बीमारी से लड़ रही हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहतीं कि बुढ़ापे में कोई मेरी देखभाल करे।