मशहूर सिंगर अलका याग्निक को हुई रेयर डिजीज, सुनने की क्षमता पर पड़ रहा असर, फैंस से की प्रार्थना की अपील

मशहूर गायिका अलका याग्निक (58) ने अपनी खनकती मधुर आवाज में ढेरों गाने गाए हैं। लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं। अलका ने कई पुरस्कार भी जीते हैं। फिलहाल अलका के फैंस के लिए दिल तोड़ने वाली खबर है। अलका एक ऐसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रही हैं, जिसे जानकर होश उड़ जाएंगे। दरअसल अलका ने खुद हेल्थ को लेकर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने बताया कि बीमारी के कारण उनकी सुनने की क्षमता पर असर पड़ रहा है। डॉक्टर्स के मुताबिक यह वायरल अटैक की वजह से हुआ है। अलका ने अपने चाहने वालों से प्रार्थना करने का आग्रह किया है।

अलका ने पोस्ट में लिखा, “मेरे सभी फैंस, दोस्तों, फॉलोअर्स और शुभचिंतकों के लिए। कुछ हफ्ते पहले मैं एक फ्लाइट से उतरी तो मुझे महसूस हुआ कि मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा है। इस घटना के कई हफ्तों बाद थोड़ी हिम्मत जुटाकर अब मैं अपने दोस्तों और शुभचिंतकों को इस बारे में बता रही हूं, जो मुझसे लगातार पूछ रहे हैं कि मैं कहां गायब हूं। मेरे डॉक्टर्स ने एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो मुझे एक वायरल अटैक की वजह से हुआ है।

अचानक से हुई इस घटना ने मुझे शॉक कर दिया है। मैं खुद इसे स्वीकार करने की कोशिश कर रही हूं और चाहती हूं कि इस बीच आप सभी मुझे अपनी दुआओं में याद रखें। किसी दिन मैं अपनी प्रोफेशनल लाइफ से, हेल्थ को होने वाले नुकसान पर बात जरूर करूंगी। आप सबके प्यार और सपोर्ट से, मैं फिर से अपना जीवन पटरी पर लाने की उम्मीद करती हूं। जल्द ही फिर आपके सामने आने की कामना करती हूं। इस नाजुक मौके पर आपका सपोर्ट और अंडरस्टैंडिंग मेरे लिए बहुत मायने रखता है।”

अलका की पोस्ट देख सोनू निगम, पूनम ढिल्लों और ईला अरुण ने किए ये कमेंट

पोस्ट के अंत में अलका ने लोगों को लाउड म्यूजिक ना सुनने की और हेडफोन्स का कम इस्तेमाल करने की सलाह दी है। अलका की यह पोस्ट देखने के बाद उनके साथ कई गानों में आवाज देने वाले सिंगर सोनू निगम ने लिखा कि मुझे लग ही रहा था कि कुछ ठीक नहीं है। मैं जैसे ही वहां आता हूं आपसे जल्द मिलता हूं। एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों ने लिखा, “आपके लिए बहुत सारा प्यार और ढेर सारी दुआएं और आशीर्वाद। आपको जल्द ही स्वस्थ होने और अपने आपको सुंदर और स्वस्थ बनाने के लिए मैं प्रार्थना करूंगी।”

सिंगर इला अरुण ने लिखा, “यह सुनकर बहुत बुरा लग रहा है। प्यारी अलका मैंने पहले सिर्फ फोटो देखकर 'ब्यूटीफुल' कमेंट कर दिया था पर फिर मैंने कैप्शन पढ़ा तो बहुत दुख हुआ। दुआ करती हूं कि आप जल्द ठीक हो जाएं।” अलका बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं। वह 25 से ज्यादा भाषाओं में 21 हजार से ज्यादा गाने रिकॉर्ड कर चुकी हैं। अलका ने 2 नेशनल अवार्ड और 7 फिल्मफेयर अवार्ड अपने नाम किए हैं। अलका ने 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘पायल की झंकार’ से बतौर प्लेबैक सिंगर डेब्यू किया था। 90 के दशक में अलका ने एक से बढ़कर एक गाने गाए।