धर्मेंद्र के शबाना के साथ लिपलॉक सीन पर बोलीं ईशा देओल, सनी के राखी बांधने पर भी दी रिएक्शन

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ अच्छा बिजनेस करने में सफल रही। इस फिल्म के जरिये करण जौहर ने सात साल बाद डायरेक्टर के रूप में वापसी की। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में 87 साल के धर्मेंद्र और 72 साल की शबाना आजमी के लिपलॉक सीन ने खूब सुर्खियां बटोरीं।

इस पर धर्मेंद्र के फैमिली मेंबर्स के रिएक्शन सामने आते रहे हैं। अब उनकी बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल ने इस किसिंग सीन पर खुलकर बात की है। जब ईशा से इस संबंध में सवाल किया गया तो वो शरमा गईं। फिल्मी ज्ञान को दिए गए इंटरव्यू में ईशा ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई आइडिया नहीं था। ये हमारे लिए एक सरप्राइज था।

वो दोनों आपस में बहुत क्यूट लग रहे थे। वो प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। आपको बता दें कि इससे पहले धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी रिएक्ट कर चुकी हैं। हेमा ने कहा था कि मुझे इसे देखने का मौका नहीं मिला। लोग उनके किसिंग सीन को पसंद कर रहे हैं और मैं उनके लिए खुश हूं। मैं भी स्क्रिप्ट की डिमांड पर ये करने को तैयार हूं।

मैं जब छोटी थी, तब से उन्हें राखी बांधती आ रही हूं : ईशा देओल

पिछले दिनों ईशा देओल ने भाई सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ के लिए खास स्क्रीनिंग रखी थी। इस दौरान ईशा व अहाना के साथ सनी और बॉबी देओल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं। इसके बाद कहा गया कि सनी पहली बार ईशा से इस रक्षाबंधन राखी बंधवाएंगे और उनके घर जाएंगे। अब ईशा ने इस पर चुप्पी तोड़ी है। एक इंटरव्यू के दौरान ईशा से पूछा गया कि क्या आप भाइयों के साथ रिश्ते को ठीक करने के लिए प्रयास कर रही हैं?

इस पर उन्होंने कहा कि मैं इसे इस तरह नहीं देखती हूं। यह तस्वीरें प्लानिंग के साथ वायरल नहीं हुईं। हम एक फैमिली के रूप में हम बहुत प्राईवेट हैं और एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे लगता है कि इससे किसी और का लेना-देना नहीं है कि मैं उन्हें राखी बांधूं या न बांधूं। लेकिन मुझे लगता है कि हम क्योंकि स्टार्स हैं तो लोग उस बात में दिलचस्पी लेना पसंद करते हैं।

मैं जब छोटी थी, तब से उन्हें राखी बांधती आ रही हूं। अब भी बांधती हूं। मैं यह किसी को साबित नहीं करना चाहती हूं। लोग ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग की फोटो को लेकर भावुक हो गए लेकिन हमारी एक साथ कई तस्वीरें हैं, जो हमने ली हैं।