क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और सर्बियाई मॉडल व एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है। उन्होंने जुलाई में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जॉइंट पोस्ट शेयर कर यह ऐलान किया था। उनकी शादी करीब चार साल ही चली। उनके एक बेटा अगस्त्य भी है। दोनों स्टार अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। इस बीच नताशा का ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता मशहूर यूट्युबर एल्विश यादव के साथ एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस चौंक गए। वीडियो एल्विश ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
संयोग से इसी दिन हार्दिक का 31वां जन्मदिन था। वीडियो में एल्विश व नताशा बीच पर घूमते नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे में खोए हुए हैं। बैकग्राउंड में ‘तेरे करके’ गाना बज रहा है। दोनों के चेहरे पर स्माइल है। एल्विश ने कैप्शन में लिखा, “Vibin' On A Whole New Level”. नताशा फ्लोरल ड्रेस पहनी हैं, जबकि एल्विश सिल्वर जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। यह रील नताशा के म्यूजिक वीडियो 'तेरे करके' पर बनाई है। हार्दिक से अलग होने के बाद नताशा का ये पहला प्रोजेक्ट है।
यह गाना 8 अक्टूबर को रिलीज हुआ था। इसे बहुत पसंद किया जा रहा है। गाने पर प्रीतिंदर ने आवाज दी है। हाल ही में नताशा ने पोस्ट शेयर करके गाने की अनाउंसमेंट की थी। बता दें कि हार्दिक अऔर नताशा की लव स्टोरी साल 2018 में शुरू हुई थी। इसके बाद कपल ने साल 2020 में गुपचुप शादी कर ली। शादी के कुछ महीने बाद ही कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया।
अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की ‘विजय 69’ की रिलीज डेटअनुपम खेर (69) को फिल्म इंडस्ट्री में 4 दशक से भी ज्यादा का समय हो चुका है। दिग्गज एक्टर ने 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे हैं। हर कोई अनुपम के अभिनय की तारीफ करता नजर आता है। अब अनुपम जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'विजय 69' में नजर आने वाले हैं। फिल्म 8 नवंबर को रिलीज हो रही है।
अनुपम ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को इसकी जानकारी दी है। अनुपम ने लिखा, “दोस्तो मेरी पसंदीदा और बेहद खूबसूरत फिल्म विजय 69 नेटफ्लिक्स पर 8 नवंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को जरूर देखें और आनंद लें। ये फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और दीवाना बना देगी। इस फिल्म का पूरे परिवार के साथ बैठकर लुत्फ उठाया जा सकता है। इसे नेटफ्लिक्स पर जरूर देखें।”
फिल्म के डायरेक्टर अक्षय रॉय हैं। वे इससे पहले अक्षय रॉय 'मेरी प्यारी बिंदू' भी बना चुके हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे 69 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की है जो ट्रॉयथलॉन में भागना चाहता है। इस किरदार का नाम ‘विजय’ है जो तमाम ड्रामा और उम्र की अड़चनों को पार कर अपने सपनों के पीछे भागने का फैसला करता है। फिल्म में अनुपम के साथ चंकी पांडे और मिहिर आहूजा भी हैं।