बॉलीवुड के कई अभिनेता है जो सुपर हॉट है, इनमें से कुछ शादीशुदा तो कुछ अविवाहित हैं। कुछ कलाकार जैसे आयुषमान खुराना, अली जफर और फवाद खान ने शादी के बाद फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया, तो बहुत सि लड़कियों का दिल टूट गया था। लेकिन बहुत सारे हॉट हीरो है जो अभी भी बिना शादी के हैं और लडकियां उन पर मरती हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ बॉलीवुड कलाकरों के बारे में जो अविवाहित हैं और अपने बॉडी लुक और एक्टिंग से लड़कियों कोबहुत पसंद आते हैं।
# रणबीर कपूर :
इनका नाम कटरीना कैफ के साथ जुड़ा था, हाल ही में इनकी माहिरा खान के साथ स्मोकिंग करते हुए तस्वीरें वायरल हुई है। अपने अभिनय कौशल से घर कर गए इस अभिनेता ने अपने चुलबुलेपन और नजाकत से सबका ध्यान समय-समय पर अपनी और खिंचा हैं।
# सिद्धार्थ मल्होत्रा :
बिना किसी जान पहचान के बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले सिद्धार्थ मन्होत्रा ने कम समय में ही अच्छा नाम कमा लिया। 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' के साथ इन्होनें अपना कदम बॉलीवुड में रखा। आज सभी के दिलों में इनके लिए जगह बन गयी हैं।
# अर्जुन कपूर :
अपनी अदाकारी से इन्होनें सभी को आश्चर्यचकित किया हैं। इस जवां छोकरे ने अपने डांस, अदाकारी और खुलकर बोलने की आदत से सबका रुख अपनी ओर खींचा।
#रणवीर सिंह :
इनके किलर लुक और बॉडी का प्रदर्शन तो सभी राम लीला में पहले ही देख चुके हैं। दीपिका पादुकोण को
जो आकर्षित कर सकता है, वो तो किसी भी लड़की को अपनी ओर आकर्षित करने का दम रखता हैं।