2 News : एकता ने अनुराग और हंसल पर कसा तंज, इंडियन कंटेंट बताया दमदार, रोहित के साथ काम करने पर बोले जॉन

गुजरे जमाने के दिग्गज स्टार जीतेंद्र की बेटी एकता कपूर ने फिल्ममेकिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। वह कई सफल फिल्में और टीवी शो बना चुकी हैं। एकता अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। अब उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। माना जा रहा है कि उन्होंने इसके माध्यम से दो डायरेक्टर अनुराग कश्यप और हंसल मेहता पर निशाना साधा है। एकता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी। वह दर्शकों को भी फटकार लगाती नजर आईं।

एकता ने लिखा, “जब इंडियन क्रिएटर्स इस बात पर रोते हैं कि हमारे इंडियन कंटेंट में दम नहीं और वो इंटनरनेशनल टीवी सीरीज और फिल्मों की टक्कर का नहीं है, तो मुझे खराब लगता है। मैं सोचती हूं कि क्या ये उनका ईगो है, गुस्सा है या फिर वो हमारे सिनेमा को लेकर अपने दिमाग में गलत धारणा बना रहे हैं? जब 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' और मेरे दोस्त हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम पैलेस’ थिएटर्स में नहीं चल पाईं, तो क्या हम असली दोषियों को ब्लेम कर सकते हैं? ऑडियंस की वजह से ये फिल्में नहीं चल पाईं।

लेकिन हम ऐसे सीधे तौर पर ऑडियंस को दोष नहीं दे सकते क्योंकि इसमें वो असली लोग भी आते हैं जो कंटेंट पसंद करते हैं। तो मान लेते हैं कि इसमें देश का आधे से ज्यादा हिस्सा आता है। जहां तक कंटेंट की बात है, तो देश का एक बड़ा हिस्सा अभी इवॉल्व ही हो रहा है। कह सकते हैं कि लोग अभी किशोरावस्था और बचपन में ही जी रहे हैं। क्रिएटर्स मैं आपसे आग्रह करती हूं कि सिस्टम से लड़ो।

पैसा, भूख, कॉर्पोरेट स्टूडियो और ऐप्स...हर कोई सिर्फ पैसे बनाने पर ध्यान देता है। मैं भी इसमें शामिल हूं। स्टूडियोज और एप्स, एंटरटेनमेंट को इंडस्ट्री के रूप में देखते हैं। फिल्म बनाना और कंटेंट क्रिएट करना बिजनेस नहीं होता। यह एक आर्ट होती है और मैं इस आर्ट को सपोर्ट करना चाहती हूं। मैं सभी क्रिएटर्स से गुजारिश करती हूं कि वो खुद का पैसा लगाएं। प्रॉब्लम सॉल्व।” उल्लेखनीय है कि हाल ही में ब्रिटिश वेब सीरीज एडोलसेंस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। हंसल और अनुराग ने इस सीरीज की तारीफ की थी।

मैं सच कहूं तो रोहित के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं : जॉन अब्राहम

बॉलीवुड के एक्शन स्टार जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ के कारण लाइमलाइट में हैं। हाल ही रिलीज हुई इस फिल्म के डायरेक्टर शिवम नायर हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। इस बीच जॉन ने एक इंटरव्यू में दिग्गज फिल्ममेकर रोहित शेट्टी के साथ काम करने की चर्चाओं पर बात की। पिंकविला के साथ बातचीत में जॉन से पूछा गया कि क्या वे रोहित के साथ काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हां, हमने बात की है।

मैं सच कहूं तो रोहित के साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। हम दोनों लंबे समय से साथ में कुछ करना चाहते थे। हमारी बातचीत कई बार हुई है। मुझे उम्मीद है कि जल्द ही कुछ अच्छा सामने आएगा। हमारे प्रोजेक्ट का विषय काफी शानदार है। यह 'बैंगर' यानी धमाकेदार है और दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।

जॉन ने दो साल पहले आई उनकी सुपरहिट फिल्म 'पठान' के किरदार ‘जिम’ को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं ‘जिम’ की कहानी को प्रीक्वल के तौर पर आगे बढ़ाना चाहता हूं। मैं अच्छे प्रोजेक्ट के लिए इंतजार करने को तैयार हूं। मैं एक मजेदार, हल्की-फुल्की, लेकिन अच्छी तरह से लिखी हुई फिल्म करना चाहता हूं, जो दर्शकों को बांधे रखे।