भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट पर सख्त रवैया अपनाते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्र ने उन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कार्रवाई की है, जो अश्लील और सामाजिक मर्यादाओं को लांघने वाले वीडियो कंटेंट का प्रसारण कर रहे थे। इस कार्रवाई की चपेट में एकता कपूर की कंपनी द्वारा संचालित लोकप्रिय ऐप ALTT (पूर्व में ALTBalaji) भी आ गया है। इस बैन के चलते एकता कपूर की कंपनी Balaji Telefilms को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है, जिसकी अनुमानित राशि करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जिन 25 ओटीटी ऐप्स पर सरकार ने प्रतिबंध लगाया है, उनमें से सबसे ज्यादा वैल्यू वाला प्लेटफॉर्म ALTT रहा। यह ऐप Balaji Telefilms की सहायक कंपनी ALT Digital Media Entertainment Ltd. के अंतर्गत संचालित होता था। इस प्लेटफॉर्म को वर्ष 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसका उद्देश्य था कंपनी के बिजनेस को सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाना।
Balaji Telefilms का OTT में भारी निवेश और कर्जइकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Balaji Telefilms ने अपनी 2023-24 की सालाना रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि कंपनी ने ALTT ऐप को संचालित करने वाली अपनी सब्सिडियरी में कुल 795 करोड़ रुपये का निवेश किया था। इसके अलावा, कंपनी ने इस यूनिट को 103 करोड़ रुपये का कर्ज भी प्रदान किया था। इस प्रकार कुल मिलाकर एकता कपूर ने इस डिजिटल उपक्रम में 898 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी लगा दी थी।
ALTT की वैल्यूएशन पहुंची थी 1200 करोड़ से ज्यादाइसी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया है कि ALTT की बाजार वैल्यूएशन 1209 करोड़ रुपये तक जा पहुंची थी। Balaji Telefilms में एकता कपूर की हिस्सेदारी 18.16% और उनकी मां शोभा कपूर की 10.84% हिस्सेदारी है। साथ ही, इस कंपनी में रिलायंस इंडस्ट्रीज का भी 24.82% शेयर है। यह साझेदारी इस बात का संकेत देती है कि ALTT को कितनी बड़ी उम्मीदों के साथ खड़ा किया गया था।
सरकार ने दी थी चेतावनी, नहीं माने तो लग गया तालासरकार ने फरवरी 2025 में इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को चेताया था कि अगर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को रोका नहीं गया, तो सख्त कदम उठाए जाएंगे। इसके बावजूद जब ऐप्स ने अपनी सामग्री में सुधार नहीं किया, तो सरकार ने 25 ओटीटी ऐप्स को प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया। इनमें से कुछ कंटेंट ऐसे थे, जिनमें पारिवारिक रिश्तों को विकृत और शर्मनाक तरीके से पेश किया गया था।
सरकार का सख्त संदेश: OTT की आजादी का मतलब बेलगाम नहींइस कदम पर सरकार की ओर से साफ शब्दों में कहा गया, “OTT प्लेटफॉर्म्स को जिम्मेदारी से काम करना होगा। स्वतंत्रता का अर्थ यह नहीं कि मर्यादा की सभी सीमाएं लांघ दी जाएं। समाज में अश्लीलता फैलाने की छूट नहीं दी जा सकती।”