मिस्र के पिरामिड के सामने मॉडल ने ख‍िंचवाईं 'भड़काऊ' तस्वीरें, पुलिस ने की कार्रवाई

मिस्र के पिरामिड दुनिया के सात अजूबों में से एक हैं। ये मिस्र के लोगों की धार्मिक भावनाओं से भी जुड़े हैं। ऐसे में मिस्र में एक मॉडल को प्राचीन पिरामिड के सामने तस्वीरें खिंचाना भारी पड़ गया। पुलिस ने मॉडल की तस्वीरें खींचने वाले फोटोग्राफर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया ये भी जा रहा है कि आरोपी फोटोग्राफर ने फोटोशूट से पहले किसी भी तरह की इजाजत नहीं ली थी। जब मॉडल सलमा अल-शिमी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो पुलिस हरकत में आई। फोटोग्राफर की गिरफ्तारी के बाद अफवाह ये भी उड़ी थी कि पुलिस ने मॉडल सलमा अल-शिमी को गिरफ्त में ले लिया है। हालांकि बाद में पुलिस ने इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया।

फोटोग्राफर पर आरोप है कि उसने मशहूर मॉडल सलमा अल-शिमी की तस्वीरें उस पिरामिड के पास शूट कीं जिसे विश्व धरोहर माना जाता है। डेली मेल के मुताबिक मॉडल सलमा अल-शिमी ने अर्द्धनग्‍न अवस्‍था में प्राचीन समय में राजा फेरो के समय में पहने जाने वाले कपड़े पहनकर मकबरे के सामने फोटो खिंचवाई थी। मॉडल इन तस्‍वीरों में वह मिस्र के 4700 साल पुराने प‍िरामिड दजोसेर के सामने खड़ी नजर आ रही थीं।

पुलिस अब इस मामले की जांच करने में जुटी है कि आखिर कैसे बिना इजाजत फोटोग्राफर कैमरा लेकर पिरामिड के पास चला गया और वहां तस्वीरें भी शूट कर लीं। हैरानी की बात ये है कि जब फोटोग्राफर तस्वीरें शूट कर रहा था तो वहां किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ी।

आपको बता दे, जिस जगह पर ये फोटोशूट किया गया वो सक्कारा का विशाल कब्रिस्तान है जिसका इतिहास लगभग तीन हजार साल पुराना बताया जाता है। मिस्र की मीडिया के मुताबिक सोमवार को चुपके से इन तस्‍वीरों को मॉडल शिमी के इंस्‍टाग्राम अकाउंट से डिलीट कर दिया गया।