2 News : ‘डंकी’ का तीसरा गाना रिलीज, दिखी शाहरुख-तापसी की केमेस्ट्री, ‘सालार’ को सेंसर बोर्ड से मिला A सर्टिफिकेट

सुपरस्टार शाहरुख खान की अपकमिंग मचअवेटेड फिल्म 'डंकी' को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल फिल्म के मेकर्स इसकी थोड़ी-थोड़ी झलक दिखाकर फैंस की बेकरारी बढ़ा रहे हैं। वे 'डंकी ड्रॉप 1-टीजर', 'डंकी ड्रॉप 2-लुट पुट गया', 'डंकी ड्रॉप 3-निकले थे कभी हम घर से' और 'डंकी ड्रॉप 4-ट्रेलर' रिलीज कर चुके हैं। उन्होंने आज सोमवार (11 दिसंबर) को 'डंकी ड्रॉप 5-ओ माही' रिलीज कर दिया।

‘ओ माही’ रोमांटिक गाना है। इसमें शाहरुख और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बीच की केमिस्ट्री दिखाई देगी। इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है। शाहरुख ने 'डंकी ड्रॉप-5' का लिंक शेयर करते हुए लिखा-प्यार, इश्क, मोहब्बत...इन सबका इजहार करने में हम वक्त लगा देते हैं। कभी-कभी हमें मौका नहीं मिलता। कभी-कभी हमें शब्द नहीं मिलते।

यह गाना उन सभी प्रेमियों को समर्पित है जो ऐसा महसूस करते हैं...तो अभी कहो...आज...कल, और हर दिन...'' मेरे इश्क पे हक हुआ तेरा...लो मैं कयामत तक हुआ तेरा...'' इस गाने के साथ। इसे अपना लव सॉन्ग बनाओ...मेरे प्रेमी मित्रों। इससे पहले आज सुबह गाने के रिलीज की अनाउंसमेंट करते समय शाहरुख ने 'डंकी' का मतलब समझाया था।

शाहरुख ने लिखा था, सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं...डंकी का मतलब होता है अपनों से दूर रहना...और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उनके साथ ही रहें। ओ माही ओ माही। राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

22 दिसंबर को रिलीज होगी प्रभास की फिल्म ‘सालार’

साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' को सेंसर बोर्ड ने 'ए सर्टिफिकेट' दिया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्ट शेयर कर ये जानकारी दी है। बताया है कि फिल्म ‘सालार’ का पहला भाग 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। इस फिल्म की अवधि 2 घंटे 55 मिनट है।

‘सालार’ प्रभास और डायरेक्टर प्रशांत नील के बीच पहला सहयोग है और यह नील का पहला तेलुगु प्रोजेक्ट होगा। फिल्म में पृथ्वी सुकुमारन, जगपति बाबू, श्रुति हासन, टीनू आनंद, ईश्वरी राव सहित कई स्टार्स नजर आएंगे। ये फिल्म हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल यहां तक की अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म में कुछ इंटेंस फाइट सीक्वेंस और टेरिफाइंग वायलेंस सीन्स हैं।

इसमें पहले ये भी अपडेट आया था कि फिल्म में ‘केजीएफ’ एक्टर यश कैमियो रोल में नजर आएंगे। इसकी टक्कर ‘डंकी’ से होगी। इस फिल्म के बाद प्रभास, अश्विन द्वारा निर्देशित 'कल्कि 2898 AD' में दिखाई देंगे। इसमें कमल हासन, अभिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी और कई कलाकार नजर आएंगे।