धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से अपने बॉलीवुड कैरियर की शरुआत करने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने हॉट फोटोज और अपने डांस मूव्स की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैI हाल ही में "जैकी चैन " की मूवी "कुंग फु योगा" में भी नज़र आई पाटनी की इन दिनों बॉलीवुड में बेहद डिमांड होने लगी हैI इन दिनों दिशा ने फिल्म मेकर्स के सामने एक ऐसी डिमांड रखी है जिससे उनके होश उड़ गए हैI दिशा ने अपनी फिल्म को साइन करने से पहले कुछ ऐसी शर्ते राखी है जिसे पूरा कर पाना निर्माताओ के लिए संभव नहीं हो पा रहा हैI
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजकल दिशा पाटनी निर्माताओ से केवल एक ही डिमांड करती है की वो केवल उसी फिल्म को सिग्न करेगी जिस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, वरुण धवन या टाइगर श्रॉफ जैसे एक्टर हो वरना दिशा को फिल्म की स्क्रिप्ट भी नहीं सुननी हैI दिशा इन दिनों करण जोहर की फिल्म "स्टूडेंट ऑफ़ थे इयर 2" और " बागी 2 " में काम कर रही हैI