
दिशा पटानी को बॉलीवुड में करीब एक दशक हो चुका है। एक्ट्रेस अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। दिशा ऑस्कर विजेता डायरेक्टर केविन स्पेसी की फिल्म ‘होलीगार्ड्स’ से हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। इस सुपरनेचुरल एक्शन-थ्रिलर फिल्म की शूटिंग मेक्सिको में हुई है। इसमें कई बड़े इंटरनेशनल स्टार शामिल हैं। यह फिल्म स्पेसी की 20 साल बाद डायरेक्शन में वापसी का प्रोजेक्ट है। फिल्म स्टैटिगार्ड्स वर्सेज होलीगार्ड्स नामक फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। इसमें दिशा के साथ डॉल्फ लुंडग्रेन (रॉकी IV, द एक्सपेंडेबल्स), टायरेस गिब्सन (फास्ट एंड फ्यूरियस) और ब्रियाना हिल्डेब्रांड (डेडपूल, लूसिफर) नजर आएंगे।
इसका ट्रेलर पिछले दिनों फ्रांस में आयोजित कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था। एक सूत्र ने बताया कि दिशा जनवरी में डुरैंगो में शूटिंग के लिए थीं। उनके सीन बेहद शानदार हैं और फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। दिशा के करिअर पर नजर डालें तो उन्होंने साल 2015 में तेलुगु फिल्म ‘लोफर’ से अपने करिअर की शुरुआत की थी। दिशा की पहली हिंदी फिल्म साल 2016 में आई ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ थी। इसके बाद वह ‘कुंग फू योगा’ (2017) में जैकी चैन के साथ नजर आई थीं।
दिशा के खाते में ‘बागी 2’ (2018), ‘भारत’ (2019), ‘मलंग’ (2020), ‘कल्कि 2898 AD’, और ‘कंगुवा’ जैसी फिल्में भी हैं। दिशा अब ‘वेलकम टू द जंगल’ मूवी में दिखेंगी। इसमें अक्षय कुमार, संजय दत्त और रवीना टंडन सहित कई सितारे हैं। दिशा की पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो लंबे समय तक उनका नाम टाइगर श्रॉफ के साथ जुड़ा था। हालांकि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
अदनान सामी ने लिखा, उन्हें अपने क्लाइंट्स की बिलकुल भी परवाह नहीं…सिंगर अदनान सामी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चल रही प्रणाम मीट एंड ग्रीट सर्विस पर नाराजगी जाहिर की है। अदनान ने आज शनिवार (31 मई) को प्रणाम सर्विस को फटकार लगाते हुए अपने X (ट्विटर) अकांउट पर लिखा, “मुंबई एयरपोर्ट पर प्रणाम सर्विस पूरे देश में अकुशल, लापरवाह और आलसी सर्विस बन गई है। उन्हें अपने क्लाइंट्स की बिलकुल भी परवाह नहीं है। भयंकर! बेहद भयानक अनुभव। शर्मनाक।”
इसके आगे अदनान ने एयरपोर्ट अथॉरिटीज से प्रणाम सर्विस पर सख्त कार्रवाई मांग करते हुए लिखा है कि CSMIA को प्रणाम सर्विस पर गंभीरता से ध्यान देने के साथ कड़ी सजा देनी चाहिए। इस पर मुंबई एयरपोर्ट ने लिखा, “डियर सामी, हमें लिखने के लिए धन्यवाद। हमें यह सुनकर बहुत चिंता हो रही है। हम आपकी प्रतिक्रिया को बहुत गंभीरता से लेते हैं और इसे संबंधित टीम को उनके ध्यान में लाया है। हमारे यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा और भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. – टीम CSMIA.”
इस पर अदनान ने लिखा, “एक ‘स्टैंडर्ड टेम्पलेट बॉट रिप्लाई’ से ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है, जिसका अंततः कोई मतलब नहीं होता।” बता दें कि प्रणाम मीट एंड ग्रीट सेवा यात्रियों को एयरपोर्ट पर आसानी से समय बिताने में मदद करने के लिए है। यह सेवा यात्रियों को घूमने-फिरने, सामान संभालने और वीआईपी ट्रीटमेंट प्रदान करती है ताकि यात्रा को सुगम बनाया जा सके। अदनान को संगीत में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है।