कैंसर से जंग जीतने के बाद TV पर लौटेंगी दीपिका कक्कड़, फैन के सवाल पर छलका दिल का दर्द – बोलीं, 'ये सब यूं होगा...'

छोटे पर्दे की चहेती बहू और ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने हमेशा अपने अभिनय और सौम्य व्यक्तित्व से दर्शकों का दिल जीता है। चाहे ‘बिग बॉस 12’ की विजेता बनने का सफर हो या फिर टीवी की दुनिया में दमदार किरदार निभाना, दीपिका हमेशा एक सशक्त और प्रेरणादायी चेहरा रही हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उनकी लड़ाई ने सभी को चौंका दिया। अब एक बार फिर दीपिका ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने स्वास्थ्य और टीवी पर वापसी को लेकर कई अहम बातें साझा कीं, जो उनके फैंस के लिए राहत और उम्मीद से भरी हैं।

‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स’ बीच में छोड़ना पड़ा था

दीपिका आखिरी बार 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ्स' में नजर आई थीं, लेकिन बीच में ही स्वास्थ्य कारणों से शो छोड़ना पड़ा। कुछ समय बाद सामने आया कि उन्हें लिवर में ट्यूमर था, जिसकी सर्जरी सफल रही, लेकिन इलाज अब भी जारी है। इस खबर ने उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया था।

फैन के सवाल पर भावुक हुईं दीपिका

हाल ही में जब दीपिका कक्कड़ इंस्टाग्राम पर लाइव आईं, तो एक फैन ने पूछ लिया – क्या आप TV पर वापसी की योजना बना रही हैं?

इस सवाल पर दीपिका का जवाब दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने कहा – मैं आना चाहूंगी, क्योंकि मैंने अपने डॉक्टर्स से भी पूछा है कि मैं कब काम कर सकती हूं। मेरा असल प्लान यही था कि जब रुहान (उनका बेटा) की फीडिंग छूटेगी, तब मैं वापसी की तैयारी करूंगी। लेकिन ये सब यूं होगा, इस तरीके से होगा, किसी ने सोचा नहीं था।

‘काम पर लौटना चाहती हूं, बस डॉक्टर की हरी झंडी मिल जाए’

दीपिका ने यह भी कहा कि वह काम पर लौटने के लिए बेताब हैं, लेकिन अभी उनके शरीर को इलाज की पूरी प्रक्रिया से गुजरना है। उन्होंने बताया – मेरे शरीर को अब टार्गेट थेरेपी लेनी है और उसे स्वीकार भी करना होगा। एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाए, तो मैं अपनी जिंदगी के 'न्यू नॉर्मल' के साथ काम पर वापसी कर सकूं – यही मेरी उम्मीद है।

यह बयान दीपिका के जज़्बे और हौसले को बखूबी दर्शाता है, जिसमें उन्होंने न सिर्फ बीमारी से लड़ाई लड़ी, बल्कि अपने फैंस को उम्मीद की एक किरण भी दिखाई।

परिवार और फैंस से मिला अपार समर्थन

इस कठिन दौर में दीपिका कक्कड़ को अपने पति शोएब इब्राहिम, बेटे रुहान और लाखों फैंस का मजबूत समर्थन मिला है। वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी जिंदगी के छोटे-बड़े लम्हों को साझा कर रही हैं।