CID एक्टर दिनेश फडनीस को आया हार्ट अटैक, दयानंद ने दी अपडेट, जूनियर महमूद के फोर्थ स्टेज का कैंसर

टीवी के पॉपुलर शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी की भूमिका निभाने वाले 57 वर्षीय एक्टर दिनेश फडनीस को हार्ट अटैक आया है। उन्हें मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार वे गुरुवार (1 दिसंबर) से हॉस्पिटल में हैं। CID में ‘दया’ के रोल में सबका दिल जीतने वाले दयानंद शेट्टी ने इस बात को कंफर्म किया है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि दिनेश वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।

दिनेश 20 वर्षों तक CID का हिस्सा रह चुके हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो इस शो के कई कलाकार दिनेश से मिलने अस्पताल पहुंचे। साथी कलाकार दयानंद ने दिनेश की तबीयत को लेकर अपडेट दी है। दयानंद ने कहा कि दिनेश अभी अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि उनकी हालत में सुधार दिख रहा है। वो पहले से काफी स्टेबल नजर आ रहे हैं। उनकी बॉडी अच्छा रिस्पॉन्स दे रही है। हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वे जल्द पूरी तरह ठीक होकर घर लौटेंगे।

बता दें कि CID साल 1998 से साल 2018 तक टेलीकास्ट हुआ था। दिनेश इस शो के साथ शुरुआत से जुड़े थे और आखिर तक इसका हिस्सा रहे। वे अपने किरदार के लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। दिनेश ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भी कैमियो रोल में दिख चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया है। वे आमिर खान के साथ ‘सरफरोश’ और ऋतिक रोशन अभिनीत ‘सुपर 30’ का हिस्सा रहे हैं।

जूनियर महमूद से अस्पताल मिलने पहुंचे जॉनी लीवर, वीडियो वायरल

जूनियर महमूद एक्टिंग की दुनिया के मशहूर कलाकार हैं। वे बॉलीवुड के साथ साउथ सिनेमा में भी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। उन्हें लेकर एक चिंताजनक समाचार सामने आया है। हाल ही में मशहूर एक्टर जॉनी लीवर ने खुलासा किया है कि जूनियर महमूद एक गंभीर बीमारी के शिकार हो गए हैं। उन्हें पेट का कैंसर हो गया है। अब उनके पास महज 40 दिनों का वक्त बचा है। उनके खास दोस्त सलाम काजी ने भी इस बात पर मुहर लगाई है।

उन्होंने बताया कि इसी साल नवंबर में जूनियर को कैंसर का पता चला। इस बीमारी का असर उनके शरीर के कई अंगों पर पड़ा। इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस लगातार दुआएं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जॉनी ने जूनियर का हाथ पकड़ा है और हिम्मत बंधा रहे हैं। जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैयद है। वे अलग-अलग भाषाओं की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें फिल्म ‘ब्रह्मचारी’ (1968), ‘मेरा नाम जोकर’ (1970), ‘परवरिश’ (1977) और ‘दो और दो पांच’ (1980) जैसी फिल्में शामिल हैं।