2 News : हंसी से भरपूर ‘धमाल 4’ की शूटिंग शुरू, अजय देवगन ने शेयर की पोस्ट, इस स्टार के साथ नजर आएंगी तब्बू

मशहूर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है। अब इसका चौथा पार्ट बन रहा है। पहला शेड्यूल अजय देवगन, संजय मिश्रा, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, संजीदा शेख, अंजलि आनंद और उपेंद्र लिमये के साथ महाराष्ट्र के मालशेज घाट पर शुरू हो गया है। इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज कर रहे हैं। अजय 'धमाल 4' में अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट करने के लिए तैयार हैं। अटकलों के बीच मेकर्स ने आज गुरुवार (10 अप्रैल) को आधिकारिक तौर पर इसकी अनाउसमेंट कर दी है।

लोकेशन पर एक्टर्स के साथ इंद्र कुमार, निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक व अशोक ठाकेरिया और सह-निर्माता शिव चनाना मौजूद थे। ‘धमाल’ की टीम में रवि किशन और विजय पाटकर भी शामिल हैं। अजय ने सेट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “पागलपन वापस आ गया है! #धमाल 4 की धमाकेदार शुरुआत - मालशेज घाट शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया।” बता दें कि गुलशन कुमार और टी-सीरीज, देवगन फिल्म्स के सहयोग से, टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल, पैनोरमा स्टूडियोज प्रोडक्शन प्रस्तुत करते हैं।

फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा होना बाकी है। बता दें कि 'धमाल’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में संजय दत्त, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के साथ हुई थी। सीक्वल के लिए साल 2011 में गिरोह फिर से एकजुट हुआ। साल 2019 में इंद्र कुमार ‘टोटल धमाल’ लाए। इसमें अजय, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित के साथ कुछ दूसरे कलाकार दिखे। उल्लेखनीय है कि अजय की फिल्म ‘रेड 2’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।

साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति की फिल्म में हुई तब्बू की एंट्री, है महत्वपूर्ण रोल

साउथ इंडियन फिल्ममेकर पुरी जगन्नाथ ने हाल ही में मक्कल सेलवन विजय सेतुपति अभिनीत अपनी मोस्ट एंबिशियस पैन इंडिया प्रोजेक्ट का अनावरण किया है। इस एपिक फिल्म का निर्माण पुरी जगन्नाथ और चार्ममे कौर के बैनर तले पुरी कनेक्ट्स के तहत किया जाएगा। आज गुरुवार (10 अप्रैल) को मेकर ने अपनी फिल्म में एक नए स्टार की एंट्री का ऐलान कर दिया। दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

तब्बू ने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते ही अपने किरदार के लिए हामी भर दी। फिल्म में विजय मुख्य भूमिका में हैं। पुरी ने स्क्रिप्ट तैयार कर ली है। प्रोजेक्ट का हर किरदार महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विजय को आखिरी बार 'विदुथलाई पार्ट 2' में देखा गया था। साल 2024 में विजय ने तीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने साल की शुरुआत श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' से की थी। इसमें कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

निथिलन समीनाथन निर्देशित और अनुराग कश्यप को-स्टारिंग विजय की 50वीं फिल्म 'महाराजा' भी पिछले साल रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी। 'विदुथलाई पार्ट 2' 2024 में विजय की आखिरी फिल्म थी। जहां तक तब्बू की बात है तो वह 5 साल बाद साउथ सिनेमा में वापसी कर रही हैं। तब्बू ने 90 के दशक में करिअर की शुरुआत की थी। वह अब तक कई दमदार भूमिकाओं को अंजाम दे चुकी हैं। तब्बू पिछले साल ‘क्रू’ और ‘औरों में कहां दम था’ फिल्म में नजर आई थीं।