रणवीर के साथ फिल्म देखने पहुंची दीपिका, ऐसे किया प्रमोशन, जानें-‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की’ दूसरे दिन की कमाई

बॉलीवुड में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं। दोनों का ही अंदाज बहुत प्यारा है। जहां रणवीर पूरी एनर्जी के साथ बिंदास जीवन जीते दिखते हैं, वहीं दीपिका भी उनका भरपूर साथ देती नजर आती हैं। दोनों एक-दूसरे का हौसला बढ़ाने के साथ तारीफ का भी कोई मौका नहीं चूकते। इस बीच दीपिका शनिवार को पीवीआर के बाहर रणवीर के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान दीपिका अपने पति रणवीर की फिल्म का अलग स्टाइल में प्रमोशन करती दिखीं। दीपिका जैसे ही कार से नीचे उतरीं तो उनकी कस्टमाइज्ड डेनिम जैकेट कैमरे में कैद हो गई।

जैकेट पर पीछे की ओर रणवीर की फोटो प्रिंट थी। यह प्रिंट रणवीर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का है। ये जैकेट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई। दीपिका यह जैकेट पहन रणवीर का हाथ थामे फिल्म देखने पहुंचीं। यह लवेबल कपल लंबे वक्त बाद एक साथ इस तरह से स्पॉट हुआ। दीपिका ने सफेद टैंक टॉप, हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम ट्राउजर और बिग साइज वाले सनग्लासेस के साथ अपने लुक को पूरा किया था। रणवीर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने काली हुड वाली स्वेटशर्ट, मैचिंग ट्राउजर, फेस मास्क, बीनी कैप और सनग्लासेस पहने थे।

...तो शामिल हो सकती है 100 करोड़ के क्लब में

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हुई। इसके कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में 27.10 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले दिन जहां इसकी कमाई 11.10 करोड़ रही थी, वहीं दूसरे दिन इसके खाते में 16 करोड़ रुपए आए। माना जा रहा है कि रविवार को कमाई में अच्छी-खासी बढ़ोतरी होगी। अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही तो जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी। फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग सोमवार से शुरू हुई और रिलीज से पहले इसकी सॉलिड एडवांस बुकिंग हुई।

फिल्म को जनता से सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और रिव्यूज में भी इसे काफी तारीफें मिली हैं। फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट के अलावा शबाना आजमी, जया बच्चन, धर्मेंद्र की भी खास भूमिका है। साथ ही सारा अली खान और अनन्या पांडे का कैमियो भी है। देखा जाए तो रणवीर इस फिल्म को मिल रहे खुश होंगे। उनकी पिछले साल रिलीज हुई फिल्म ‘83’ ज्यादा नहीं चली थी। हालांकि मूवी में पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव का रोल निभाने के लिए रणवीर ने पूरी ताकत झोंक दी थी।