2 News : ‘शालीन को न तो मेरी और न ही अपने लाडले की परवाह’, एक्स बॉयफ्रेंड से शादी नहीं करने से खुश हैं नीना

मशहूर टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की दोनों शादियां टूट चुकी हैं। पहले उन्होंने एक्टर शालीन भनोट के साथ शादी की थी। उनका एक बेटा जेडन भी है। दूसरी शादी केन्या के बिजनेसमैन निखिल पटेल के साथ की लेकिन 10 महीने बाद ही दलजीत भारत लौट आईं। अब दलजीत ने गलाटा इंडिया के साथ इंटरव्यू में खुलासा किया है कि निखिल के साथ इतना विवाद होने के बाद भी शालीन ने एक बार भी उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया है। शालीन पिछले दिनों ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में नजर आए थे।

दलजीत ने कहा कि शालीन ने लगभग पिछले एक साल से न तो मुझसे और न ही बेटे से बात की है। मैंने कभी भी शालीन को बेटे से मिलने के लिए मना नहीं किया लेकिन उन्हें अपने लाडले की परवाह ही नहीं है। मेरा एक्स हजबैंड के साथ लगभग एक साल से कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ है। उसने वाकई बात करने की कोशिश नहीं की है। मैंने 9 साल तक उससे अच्छे से रहने की कोशिश की। जब भी वो जेडन से मिलने के लिए कहता, मैं कभी मना नहीं करती। मैं बहुत खुशी-खुशी दोनों को मिलने देती क्योंकि मुझे लगता कि ये जेडन के लिए अच्छा रहेगा।

मैं वैसे बहुत सेल्फिश थी। शालीन को यह जानने में कोई दिलचस्पी नहीं थी कि मेरे और जेडन के साथ क्या हुआ, क्यों हमें केन्या से अचानक वापस आना पड़ा। शालीन के पास मेरा फोन नंबर भी है फिर भी उसने बात नहीं की। यह हमेशा से एक पैटर्न रहा है कि जब जेडन से मिलना होगा तो वो पहले से कॉन्टैक्ट करेगा। मैंने शालीन से निखिल से भी मिलने के लिए कहा था। मैंने शालीन से कहा कि वो हमारे साथ आकर केन्या रहे, ये जेडन के लिए अच्छा होगा। उसने कहा, हां हां और फिर गायब। बता दें कि दलजीत और शालीन की साल 2009 में शादी हुई थी और फिर साल 2015 में उनका तलाक हो गया।

नीना गुप्ता ने कहा, मैं बॉयफ्रेंड को सिगरेट के पैसे दे रही थीं लेकिन उसने किया अपमान

एक्ट्रेस नीना गुप्ता (65) कई सालों से मनोरंजन की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें छोटे और बड़े दोनों पर्दों पर काम का खूब मौका मिला है। अब तो वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब शो से भी अपनी छाप छोड़ रही हैं। हालांकि एक समय था जब नीना को काम के लिए जबरदस्त संघर्ष करना पड़ा। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में नीना ने कहा जब मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली से मुंबई आई, हम दोनों के पास काम नहीं था तो मैंने पृथ्वी कैफे में काम करना शुरू किया।

मैं शाम को भरता बनाती थी और कैफे का मालिक मुझे फ्री में डिनर देता था। इंटरवल में मैं कॉफी बनाती थी, हम वहां बैठकर मस्ती करते थे और इंतजार करते थे कि कोई डायरेक्टर और प्रोड्यूसर आए और हमें देखे। एक दिन मेरा बॉयफ्रेंड आया और शायद उसने शराब पी हुई थी और उसने मुझे पूछा क्या मैं दिल्ली से यहां वेटरेस बनने आई हूं। उसने मेरा अपमान किया, जबकि मैं उसकी सिगरेट के पैसे दे रही थी।

वो मुझसे मेहनत करने के लिए सवाल कर रहा था, लेकिन उसे मेरे से पैसे लेते हुए दिक्कत नहीं थी। भगवान का शुक्र है मैंने उससे शादी नहीं की। मैंने हमेशा लोगों को पैसे दिए हैं, लेकिन कभी लिए नहीं। जब भी मैंने पैसे दिए, उन्हें कभी वापस लेने की नीयत से नहीं दिए। इसका कोई मतलब नहीं कि आपको कोई वापस करे। इससे रिश्ते खराब होते हैं।