
दूरदर्शन पर 30 साल से भी पहले प्रसारित धार्मिक सीरियल रामायण खूब चर्चित हुआ था। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान फिर से इसका प्रसारण किया गया और इसने जबरदस्त टीआरपी हासिल की। दर्शकों को एक बार फिर से रामायण के कलाकारों के साथ जुड़ाव महसूस होने लगा। ऐसे में इसके किसी भी किरदार से जुड़ी खबर फैंस जानना चाहते हैं। हालांकि आज एक दुखभरी खबर है। पिछले दिनों रावण यानी अरविंद त्रिवेदी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
अब भगवान राम के मित्र निषाद राज का किरदार निभाने वाले एक्टर चंद्रकांत पंड्या भी इस दुनिया में नहीं रहे। 'रामायण' की सीता यानी दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी है। दीपिका ने चंद्रकांत की तस्वीर शेयर करते हुए यह सूचना शेयर की। चंद्रकांत का जन्म 1 जनवरी 1946 को गुजरात के बनासकांठा में हुआ था। चंद्रकांत ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया।
सामंथा का पिछले दिनों नागा चैतन्य से हुआ है तलाक
साउथ
फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु पिछले कुछ दिनों से निजी
जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले उन्होंने साउथ स्टार
नागा चैतन्य अक्किनेनी के साथ तलाक का ऐलान किया है। सामंथा ने अब कुछ
यूट्यूब चैनलों के खिलाफ अपने बारे में घातक सामग्री स्ट्रीमिंग के लिए
मानहानि के मामले दर्ज किए हैं। सुमन टीवी, तेलुगु पॉपुलर टीवी और कुछ और
यूट्यूब चैनलों को सामंथा से उनके संबंधित चैनलों पर उनकी छवि को खराब करने
के लिए कानूनी नोटिस प्राप्त होंगे।
इसके अलावा सामंथा ने वेंकट
राव नाम के एक वकील के खिलाफ कानूनी नोटिस दायर किया है। वेंकट ने कथित तौर
पर सामंथा के वैवाहिक जीवन के बारे में बात की थी और आरोप लगाया था कि
उनके किसी और के साथ संबंध थे। सामंथा के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उनके
पास इस समय कुछ दिलचस्प फिल्में हैं जिनकी वे जल्द ही शूटिंग शुरू कर
देंगी। उल्लेखनीय है कि सामंथा ने चैतन्य से अलग होने की घोषणा सोशल मीडिया
पर की थी।
भाभी जी घर पर है शो के विभूति नारायण यानी आसिफ शेख...
एंड
टीवी पर प्रसारित होने वाले कॉमेडी सीरियल भाभी जी घर पर है में विभूति
नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख का नाम अब वर्ल्ड बुक
ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया है। दरअसल, आसिफ शेख ने भाभी जी घर पर है शो
में करीब 300 से ज्यादा रोल निभाए हैं जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया
है। इस बात की जानकारी आसिफ ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीर पोस्ट
करके दी है। आसिफ शो से पिछले 6 सालों से लगातार जुड़े हैं और फैंस को
गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ते।
वे शो में 300 अलग-अलग
कैरेक्टर निभा चुके हैं। आसिफ के पोस्ट करते ही फैंस ने उन्हें बधाई देना
शुरू करने के साथ कमेंट कर लगातार तारीफ कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के
अनुसार आसिफ लगभग 125 फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं। उन्होंने 90 के
दशक की शुरुआत में करियर शुरू किया था। उनकी पहली फिल्म यारा दिलदारा थी।
हालांकि उन्हें पहचान भाभी जी शो से मिली।