सेलिना को 9 साल पहले किया गया था जमकर ट्रोल, शेयर की वो Photo और Trollers को दी यह नसीहत

एक्ट्रेस सेलिना जेटली फिलहाल फिल्मी दुनिया से दूर हैं। वे तीन बच्चों के साथ शादीशुदा जिंदगी जीने का मजा ले रही हैं। साल 2011 में सेलिना ने बिजनेसमैन पीटर हाग से शादी की थी। सेलिना ने वर्ष 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद 2017 में भी वे जुड़वा बच्चों की मां बनीं पर इनमें उन्होंने एक बच्चे को खो दिया। सेलिना इन दिनों भले ही एक्टिंग के क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने बारे में अपडेट देती रहती हैं।

उन्होंने हाल ही में 9 साल पुरानी ब्रेस्ट फीडिंग वाली फोटो शेयर की। साथ ही लंबा-चौड़ा नोट लिखा। उन्होंने कहा कि वे आज तक समझ नहीं पाईं कि उन्हें इस फोटो के लिए ट्रोल क्यों किया गया था। सेलिना ने इस फोटो में ब्लू कलर की मोनोकनी पहनी है। इसमें वे दो बच्चों के साथ दिख रही हैं। एक बच्चा उनकी गोद में है और दूसरा पास में ही खेल रहा है। फोटो को काफी ट्रोल किया गया था। लोगों ने सेलिना पर बच्चे के साथ लापरवाही को लेकर सवाल उठाए थे।

दुबई में बच्चों के साथ एंजॉय कर रही थीं सेलिना

अब सेलिना ने इस बारे में लिखा है। सेलिना ने लिखा कि ये फोटो स्टारडस्ट मैगजीन के इंडिया एडिशन के लिए 9 साल पहले ली गई थी। इस फोटो को शेयर करते हुए मुझे लगा कि मैं अपने सबसे अनमोल पलों को शेयर कर रही हूं। मुझे ये देखकर काफी हैरानी हुई कि इसके लिए मुझे बुरी तरह ट्रोल किया गया जबकि असल में, दुबई में पूल किनारे मैं और मेरे एक महीने के जुड़वा बच्चे बहुत मुश्किल से मिलने वाले कूल और सनी डे को एंजॉय कर रहे थे। मैंने सी सेक्शन के माध्यम से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और ये फोटो डिलिवरी के एक माह बाद ली गई थी। मैं गर्मी से परेशान थी और बस इस पल का मजा लेना चाहती थीं।

सेलिना ने कहा, किसी भी पिक्चर के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले...

सेलिना ने आगे लिखा कि मैं अब तक समझ नहीं पाई हूं कि मुझे इसके लिए ट्रोल क्यो किया गया? अगर आपका वजन बढ़ गया तो ट्रोल होंगे, अगर आपका बच्चा खुलकर किक कर रहा है तो उसे लापरवाही कहा जाएगा। बिना उसकी मां को वक्त दिए लगातार जज किया जाता है। अगर मैं कुछ करती हूं तो उसके लिए किसी को भी कुछ सोचने का हक क्यों होना चाहिए। किसी भी पिक्चर के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सोच लें कि पिक्चर परफेक्ट भी तो हो सकती है या फिर इसके पीछे कुछ खामियां या चुनौतियां भरी कहानी भी हो सकती है, जिन्हें बहुत कठिनाइयों से दूर किया जाता है। उस वक्त मैं खुद को मातृत्व की खुशी से डिस्ट्रेक्ट नहीं करना चाहती थी, लेकिन उस दिन की याद ने मुझे ये लिखने पर मजबूर किया। काश कि लोग ये समझ पाते कि परफेक्ट मदर बनने का कोई रास्ता नहीं है और अच्छा बनने के लिए बहुत सारे रास्ते हैं।