प्रख्यात फिल्ममेकर बोनी कपूर कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। उनके खाते में कई सुपरहिट फिल्में हैं। बोनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मैदान' को लेकर लाइमलाइट में हैं। फिल्म में अजय देवगन और प्रियामणि के अहम रोल हैं। बोनी इसके प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बीच एक इंटरव्यू में बोनी ने अपने बेटे अर्जुन कपूर और सुपरस्टार सलमान खान के रिश्ते को लेकर खुलकर बात की।
अर्जुन लंबे समय से सलमान के छोटे भाई अरबाज खान की एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं। बोनी ने कहा कि आज चाहे अर्जुन और सलमान के रिश्ते तनावपूर्ण हों, लेकिन अर्जुन आज जो भी हैं उसका क्रेडिट मैं सलमान को देना चाहूंगा। मुझे कभी नहीं लगता था कि अर्जुन हीरो बनना चाहते हैं। सलमान वो पहले शख्स हैं जिन्होंने मुझे फोन करके कहा था कि अर्जुन हीरो बनेगा। अर्जुन उन दिनों काफी हेल्दी हुआ करते थे। सलमान ने अर्जुन की बहुत मदद की है।
उन्होंने ठान लिया था कि वे अर्जुन को फिट बनाएंगे और ये बिल्कुल भी आसान नहीं था, लेकिन सलमान ने ठान लिया था तो कर दिखाया। आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि अर्जुन की ग्रोथ में सलमान का हाथ है। बोनी से जब पूछा गया कि अर्जुन और सलमान के बीच अब पहले जैसे संबंध नहीं रहे तो क्या इसका असर उनके और सलमान के रिश्तों पर भी पड़ा है तो उन्होंने कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं।
मेरे और सलमान के रिश्ते अब भी पहले जैसे ही हैं। उसमें कोई बदलाव नहीं आया। मैं अब भी उन्हें प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि सलमान जैसे बहुत कम लोग हैं। वे बड़े दिल वाले हैं और उनसे जब भी मिलिए वे गर्मजोशी से मिलते हैं। वे मुझे अब भी उतना ही सम्मान देते हैं जितना पहले देते थे।
बोनी कपूर का बेटी जान्हवी और खुशी के लिए है यह प्लानबता दें कि बोनी कपूर के 4 बच्चे अर्जुन, अंशुला, जान्हवी और खुशी हैं। बोनी जो कि खुद प्रोड्यूसर हैं उन्होंने कभी किसी को लॉन्च नहीं किया। बोनी ने बताया कि उनके बच्चों ने कभी उनसे खुद आकर नहीं कहा कि उन्हें लॉन्च करो। बोनी ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि मैं अर्जुन के साथ और भी फिल्में करने वाला हूं। ‘नो एंट्री 2’ और एक सोलो हीरो फिल्म। मुझे फिल्म का सब्जेक्ट काफी पसंद है और मैंने अर्जुन को नरेट किया और उसे भी अच्छा लगा।
हम उस फिल्म में भी काम करेंगे। अर्जुन ने कभी मुझसे काम नहीं मांगा। उसे पता होता था मेरे पास कौनसी स्क्रिप्ट्स हैं जिन पर मैं काम कर रहा हूं। उसे पता था कि जो मेरा है वो उसका भी है। उसकी खुद की च्वाइस थी ‘तेवर’ में काम करना। जब बोनी से पूछा गया कि बेटियों को लेकर उनका क्या प्लान है तो इस पर उन्होंने कहा कि खुशी के साथ मैं उस स्टेज पर नहीं पहुंचा हूं कि मैं उसे कहूं कि मेरे पास तुम्हारे लिए सब्जेक्ट है। लेकिन वह मेरे दिमाग पर है। रही बात जान्हवी की तो उसको लेकर मेरे दिमाग में सब्जेक्ट है जिसे मैं प्रोड्यूस करना चाहता हूं।