गोविंदा-कृष्णा अभिषेक की लड़ाई में पिस गईं आरती सिंह, सोनू सूद की तारीफ करने लगे थे छापा डालने पहुंचे इनकम टैक्स अधिकारी

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और भांजे कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच रिश्तों में पिछले काफी समय से मतभेद चल रहे है। दोनों के संबंध बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं और एक-दूसरे के खिलाफ काफी बयानबाजी कर चुके हैं। अब इस मामले पर कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा का भांजी आरती सिंह (Arti Singh) ने चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने दोनों परिवार के बीच हुए झगड़े पर खुलकर बात की है। आरती ने कहा है कि कृष्णा के साथ गोविंदा के संबंध खराब होने के बाद उसका असर उनके और गोविंदा के संबंधों पर भी पड़ा है।

आरती सिंह (Arti Singh) ने हाल ही में अपने चीची मामा यानी गोविंदा (Govinda) और भाई कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात की। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा, एक कहावत है कि गेहूं के साथ घुन भी पिस जाता है। वही मेरे साथ हो रहा है।

आरती ने कहा, 'कहा जाता है कि गेंहू के साथ घुन भी पिस जाता है। उनके बीच जो भी कुछ हुआ उसका असर मुझ पर भी पड़ रहा है। चीची मामा और उनका परिवार अब मुझसे बात नहीं करता है। दोनों लोगों ने एक-दूसरे के बारे में खूब बोला लेकिन आखिरकार हम परिवार हैं। मैं केवल उम्मीद ही कर सकती हूं कि यह मामला सुलझ जाए और पहले की तरह सबकुछ ठीक हो जाए। मैंने कृष्णा से इस बारे में बात की थी। अब मामा के ऊपर है कि वह उन्हें माफ कर दें।'

आपको बता दें कि आरती सिंह ने बिग बॉस 15 के लॉन्च इवेंट के दौरान इस पारिवारिक झगड़े के बारे में बात की थी। इस कार्यक्रम को उन्होंने और देवोलीना भट्टाचार्जी ने होस्ट किया था।

बता दें कि गोविंदा और कृष्णा अभिषेक के संबंध साल 2016 से ही खराब हैं। दरअसल कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट किया था। माना गया कि यह ट्वीट उन्होंने गोविंदा के बारे में किया था और इस पर गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा बहुत बुरा मान गई थीं। इसके बाद जब कश्मीरा के बेटे बीमार पड़े थे तब गोविंदा और सुनीता उन्हें देखने हॉस्पिटल नहीं पहुंचे तो यह विवाद और ज्यादा बढ़ गया। इसके बाद जब कपिल शर्मा के शो में गोविंदा और सुनीता पहुंचे तो उस एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म करने से मना कर दिया था। इस बात पर भी सुनीता ने बुरा मान लिया था। पिछले दिनों यह विवाद फिर से सामने आ गया जब एक बार फिर कपिल शर्मा के शो में गोविंदा पहुंचे और कृष्णा अभिषेक ने परफॉर्म नहीं किया। जिससे गोविंदा की पत्नी सुनीता नाराज हो गई। उन्होंने कृष्णा को फटकार लगाई और कहा कि वह जीवन में कभी भी उसका चेहरा नहीं देखना चाहती हैं। सुनीता ने कहा था, ‘वह कहता रहता है, मेरा मामा ये, मेरा मामा वो। क्या वह इतना प्रतिभाशाली नहीं है कि मामा का नाम लिए बिना हिट शो दे सके?’ हालांकि इसके बाद भी कृष्णा अभिषेक ने उम्मीद जताई कि उनके संबंध अपने मामा-मामी से पहले जैसे हो जाएंगे।

सोनू सूद ने इनकम टैक्स अधिकारीयों से कहा - आपको मिस करूंगा

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) घर पर पिछले हफ्ते आयकर विभाग ने छापेमारी की। सोनू पर उनके फाउंडेशन के तहत फंड कलेक्शन और उसके इस्तेमाल को लेकर आरोप लगाए गए थे। हालांकि, खुद मुसीबत में होने के बावजूद सोनू सूद हमेशा की तरह जरूरतमंदों की मदद करते रहे। सोनू का कहना है कि वह अपने प्रोफेशनल और मानवीय लक्ष्य को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं। एक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के बारे में टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

टाइम्स से बातचीत में सोनू सूद ने बताया, ‘इनकम टैक्स ऑफिसर को सारे डॉक्यूमेंट्स मुहैया करवाए। मेरे पास जयपुर और लखनऊ में एक इंच जमीन नहीं है, जैसा मेरे ऊपर आरोप लगाया गया था। अवैध रुप से विदेशी धन लेने का आरोप है तो फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के तहत कोई भी कंपनी या फाउंडेशन जो तीन साल से अधिक समय से लिस्टेड है वह फंड ले सकती है।'

सोनू सूद ने बताया, 'मेरी संस्था रजिस्टर्ड नहीं है तो मुझे फंड नहीं मिल सकता। क्राउडफंडिग प्लेटफॉर्म के पास फंड है। मैं तो उस प्लेटफॉर्म के लिए मात्र जरिया बना। सारी मदद सीधे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म से अस्पताल पहुंच रही जहां जरूरतमंदों का इलाज किया जा रहा है या एजुकेशन के लिए मदद दी जा रही’।

सोनू ने आगे बताया, 'मेरे ऊपर एफसीआरए का उल्लंघन करने का आरोप सरासर गलत है, क्योंकि धन भारत या मेरे फाउंडेशन में आया ही नहीं। मेरे अकाउंट में एक डॉलर या सेंट या एक पैसा भी नहीं आया। हमने जिन जिन लोगों का इलाज करवाया उससे संबंधित सारे डिटेल्स हमारे पास है। जैसे हॉस्पिटल, डॉक्टर, यहां तक कि उनके पैन नंबर, फोन नंबर भी हमने अधिकारियों को मुहैया करवाया। हमारे पास हर एक चीज रिकॉर्ड में है, जैसे हमने किसकी मदद की, कैसे की। हमने सारे दस्तावेज इनकम टैक्स अधिकारियों को सौंप दिया।'

सोनू सूद बताते हैं कि ‘जब सुबह-सुबह आईटी टीम उनके घर पहुंचीं तो आश्चर्यचकित रहे गए। मैं एक अच्छा होस्ट भी हूं, मैंने उनका स्वागत किया और उनके काम में पूरा सहयोग किया। मैंने उनसे कहा अगले तीन-चार दिन आप हमारे गेस्ट हैं। आप लोगों ने कई जगह छापे मारे होंगे लेकिन जब आप हमारे यहां से जाएंगे तो कहेंगे ये सबसे शानदार अनुभव था। जब चार दिनों की कार्रवाई के बाद टीम जाने लगी तो मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने माना कि अब तक सबसे बेस्ट एक्सपिरिएंस रहा। मैंने कहा मैं आप लोगों को मिस करूंगा तो सबने एक साथ ठहाका लगाया। इसके अलावा उन्होंने मेरे काम की तारीफ करते हुए कहा कि आपके काम के बारे में हमे पता है और आप जो कर रहे हैं वह अद्भुत है’।

सोनू हैदराबाद में एक चैरिटेबल हॉस्पिटल खोलना चाहते हैं। एक्टर का कहना है कि मेरे सपने बड़े हैं और मैं अपने मिशन पर हूं। अगले 50 बरस में सोनू सूद रहें या न रहें जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज होते रहना चाहिए। सोनू सूद ने खा कि इसके अलावा स्कूल और अनाथाश्रम खोलने को लेकर भी प्लानिंग चल रही है।