रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ को ठुकराया विजय देवरकोंडा ने, श्रीकांत के लिए चाहिए सितारा

हाल ही में अपनी फिल्म ‘सिम्बा’ को लेकर चर्चाओं में चल रहे अभिनेता रणवीर सिंह जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘83’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म की कहानी 1983 विश्व कप पर है जिसमें भारत ने पहली बार क्रिकेट का विश्व कप कपिल देव की अगुवाई में जीता था। फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह अभिनीत करने वाले हैं। हाल ही में ऐसे समाचार आए थे कि इस फिल्म में श्रीकांत कृष्णमाचारी की भूमिका के लिए तेलुगु फिल्मों के नवोदित सितारे विजय देवरकोडा को अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने कबीर खान की इस फिल्म का प्रस्ताव बहुत ही नरमी के साथ ठुकरा दिया है।

दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के एकमात्र दिग्गज जिन्होंने बॉलीवुड के चहेते बनने से इंकार कर दिया, वह थे महेश बाबू और अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनके जूनियर भी उनके नक्शेकदम पर चल रहे हैं । विजय देवरकोंडा, जो महेश बाबू के उत्तराधिकारी के रूप में तेलुगु फिल्म उद्योग के कई दूरदर्शी लोगों द्वारा देखे जाते हैं, अपने सीनियर के नक्शेकदम पर चल रहे हैं।

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार विजय देवरकोंडा, जिसने तेलगु बॉक्स ऑफिस 2018 पर शानदार प्रदर्शन किया है, ने कबीर खान द्दारा निर्देशित हिंदी फिल्म ’83 में एक महत्वपूर्ण रोल करने से इंकार कर दिया। इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे और 1983 में भारत द्दारा जीते गए पहले क्रिकेट विश्व कप की शानदार जीत को बड़े पर्दे पर दर्शाएंगे।

1983 वल्र्ड कप फिल्म के लिए कई बडे स्टार्स को अप्रोच किया जा रहा है। जिसमें से विजय देवरकोंडा को कृष्णमचारी श्रीकांत का रोल ऑफर किया गया, लेकिन विजय ने इस ऑफर को बडी ही विनम्रता के साथ ठुकरा दिया। विजय से जुडे सूत्र ने बताया कि, फिलहाल वह अपने तेलगु कमिटमेंट्स के साथ बहुत बिजी है। विजय यकीनन हिंदी फिल्म में डेब्यू करने की प्रतीक्षा में हैं लेकिन उस फिल्म में नहीं जिसमें पहले ही स्टार रणवीर सिंह हो। इसमें कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए कि फिल्म में फिर महत्वपूर्ण रोल किसका होगा।