‘भेड़िया’ फ्लॉप के बाद वरुण धवन के करियर पर उठे सवाल, ‘इक्कीस’ समेत इन फिल्मों से हुई छुट्टी

निर्देशक डेविड धवन के बेटे वरुण धवन का बॉलीवुड करियर फिल्म'भेड़िया'की असफलता के बाद उस मोड़ पर आ चुका है, जहां उनके हाथ से अब फ़िल्में जाना शुरू हो गई है। 'भेड़िया'के ही निर्माता दिनेश विजन ने उन्हें अपनी अगली फिल्म'इक्कीस'से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। 'इक्कीस' में अब वरुण धवन की जगह बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा आ गए। इतना ही नहीं करण जौहर की ही फिल्म 'मिस्टर लेले'बंद हो चुकी है और 'शुद्धि'का भी कुछ अता पता नहीं है। फिल्म की घोषणा बहुत पहले हो चुकी है। इन दोनों फिल्मों में वरुण धवन काम करने वाले थे। इतना ही नहीं'स्त्री2'में भी वरुण धवन के नाम की सुगबुगाहट हो रही थी,लेकिन वह भी मामला अब शांत हो गया।

फिल्म'इक्कीस'की कहानीपरमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म का निर्माण जहां दिनेश विजन कर रहे हैं,तो वहीं फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन करने वाले हैं। वरुण धवन निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ पहले फिल्म'बदलापुर'फिल्म में काम कर चुके हैं। श्रीराम राघवन के साथ वरुण धवन एक बार फिर काम करने को लेकर उत्साहित थे। लेकिन अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने वरुण धवन को रिप्लेस कर दिया।

बता दे, करण जौहर ने फिल्म'मिस्टर लेले'को ही बाद में एक दूसरे नाम‘गोविंदा नाम मेरा’के नाम से बना लिया और इसमें वरुण धवन की जगह विकी कौशल को ले लिया।