बॉक्स ऑफिस पर गत माह प्रदर्शित हुई ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को लेकर किसी ने नहीं सोचा था कि यह फिल्म 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करेगी। इस फिल्म के विषय को देखते हुए अनुमान लगाया गया था कि यह 60-70 करोड़ का कारोबार कर लेगी लेकिन इस फिल्म ने अपेक्षाओं और अनुमानों से परे जाते हुए अब तक बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब इसकी नजर 200 करोड़ पर है। उम्मीद है ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ इस आंकड़े को छू ले।
‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद थी कि उसे इस वर्ष की 2री 100 करोड़ी फिल्म जनवरी माह में ही मिल जाएगी, लेकिन उसकी उम्मीद पूरी नहीं हुई है। 25 जनवरी 2019 को प्रदर्शित हुई कंगना रनौत की फिल्म को लेकर यह उम्मीद थी कि यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। इस फिल्म ने वर्ष की पहली बड़ी ओपनिंग 8.20 करोड़ लेते हुए शनिवार को 18 करोड़ और रविवार को 15 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए पहले वीकेंड में मात्र 42 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की।
पहले रविवार के बाद इस फिल्म के कारोबार में लगातार गिरावट आ रही है। इस फिल्म ने अपने सफर के 8वें दिन सिर्फ 3.40 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इन आंकड़ों को देखते हुए अब यह महसूस होने लगा है कि ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ शायद ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो पाए। हां यह उम्मीद जरूर है कि यह फिल्म इस सप्ताह 80 करोड़ से ऊपर तक जरूर चली जाएगी।
फरवरी माह में लगभग 10 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें छोटी बड़ी सभी प्रकार की फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों के प्रदर्शन से मणिकर्णिका : झांसी की रानी के सिनेमा और शोज में कमी आएंगी, जिसके चलते उसका कारोबार भी कम होगा। इस सप्ताह ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ का प्रदर्शन हो चुका है। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.30 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म को जहाँ समीक्षकों ने सराहा है वहीं दर्शक भी इसकी बहुत तारीफ कर रहे हैं। यह पूरी तरह से मेट्रो सिटीज की फिल्म है लेकिन इसे बड़े शहरों में भी दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उम्मीद की जा रही है यह फिल्म अपने पहले वीकेंड में 12 करोड़ और पहले सप्ताह में 20 करोड़ तक का कारोबार करने में सफल होगी।
अब जब मणिकर्णिका: झांसी की रानी अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पायी है, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस को इस वर्ष की 2री 100 करोड़ी फिल्म के लिए इंतजार करना पड़ेगा। इस माह जो फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं उनमें ऐसी कोई नहीं है जो 100 करोड़ तक पहुंच सके। मार्च माह में जरूर उम्मीद है तब अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का प्रदर्शन होगा, जो 100 करोड़ कमा सकती है।