इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर आई टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की ‘बागी-2 (Baaghi-2)’ ने 168 करोड का कारोबार करके उन्हें कुछ वर्षों के लिए बॉलीवुड में स्थायित्व प्रदान करने में सफलता प्राप्त की है। ‘हीरोपंती’ से अपनी शुरूआत करने वाली टाइगर श्रॉफ ने ‘फ्लाइंग जट्ट’ और ‘मुन्ना माइकल’ दो असफल फिल्में दी थी, जिनसे उनका उभरता करियर डगमगा गया था। लेकिन बागी-2 की सफलता ने उनके करियर को संवारने में अहम् भूमिका निभाई है। हाल ही में इस हिट फ्रेंचाइजी के अगले भाग बागी-3 की घोषणा हुई है। इसके अलावा टाइगर के पास बडे बैनर की फिल्में भी हैं।
हाल ही में अपनी सफलता को लेकर दिए एक साक्षात्कार में टाइगर श्रॉफ ने कहा है कि ‘फ्लाइंग जट्ट’ और ‘मुन्ना माइकल’ की असफलता के बाद मैं बहुत अपसेट था। हालांकि इन फिल्मों में भी मैंने वो सब किया जो मैं कर सकता था लेकिन वे अच्छी नहीं चली। मैं हर रात सोने से पहले इस बारे में सोचता था और खुद को रिजेक्टेड महसूस करता था। इन दोनों फिल्मों की वजह से ही मैं मजबूत बना, जिसके चलते मैंने सफलता प्राप्त की।
टाइगर श्रॉफ बागी-3 की सफलता का प्रेशर अभी से अपने ऊपर महसूस कर रहे हैं। इस बारे में वे कहते हैं हिट फ्रेंचाइजी में अच्छा काम करने का प्रेशन हमेशा बना रहता है। बागी-3 की पटकथा पर अहमद खान और साजिद नाडियाडवाला ने छह महीने काम किया है।
टाइगर श्रॉफ इन दिनों यशराज और धर्मा प्रोडक्शन जैसे बडे बैनर की फिल्में भी कर रहे हैं। इन बैनरों की फिल्मों को लेकर भी वे काफी दबाव महसूस करते हैं। उनका कहना है कि यह तो बस दुआओं का कमाल है। मैं इसके लिए अपने परिवार को क्रेडिट दूंगा। मुझे लगता है कि मुझे वो सब कुछ मिल रहा है जिसका मैं हकदार नहीं हूं। मुझे अभी बहुत कठिन परिश्रम करना है। जिसके चलते मैं अपनी सफलता को बरकरार रख सकूं।
ज्ञातव्य है कि टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ मिलकर मुंबई में मिकस्ड मार्शल ऑर्ट टे्रेनिंग सेंटर की शुरूआत की है। अब सुनने में आया है कि जल्द ही वे इस सेंटर में ‘फाइट नाइट’ ऑर्गेनाइज करेंगे। इस इवेंट में कई स्पोट्र्स पर्सन और प्रमुख हस्तियाँ शामिल होंगी। बहन कृष्णा इस इवेंट की डवलपमेंट में अहम् भूमिका निभा रही हैं।