‘नानू की जानू’ बनाम ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ कल रोचक मुकाबला

गत शुक्रवार को एकल प्रदर्शित हुई फिल्म ‘अक्टूबर’ के असफल हो जाने के बाद बॉक्स ऑफिस को इस सप्ताह से भी कोई खास उम्मीद नहीं थी, क्योंकि 20 अप्रैल को एक साथ 9 फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा था। इस महाटकराव में ठहराव तब आया जब दो फिल्मों को छोडक़र शेष 7 फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी-अपनी फिल्मों की प्रदर्शित तिथि आगे सरका दी। अब कल 20 अप्रैल को बॉक्स ऑपिुस पर सिर्फ दो फिल्में—नानू की जानू और बियॉन्ड द क्लाउड्स का प्रदर्शन होने जा रहा है।

अभय देओल लंबे ब्रेक के बाद अपनी फिल्म लेकर आते हैं। दो वर्ष पूर्व वे ‘हैप्पी भाग जाएगी’ लेकर आए थे और अब वे ‘नानू की जानू’ लेकर हाजिर हो रहे हैं। अपनी हर फिल्म में एक्टर अभय देओल अपनी एक अलग छाप छोड़ जाते हैं। इस मर्तबा वे फिर एक कॉमेडी फिल्म ‘नानू की जानू’ लेकर आए हैं। इसके अलावा इसी दिन शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ भी रिलीज हो रही है। फिल्म में ईशान के साथ मालविका मोहनन अहम किरदार में है।

‘नानू की जानू’

इस फिल्म में अभय देओल एक रिकवरी एजेंट के रोल में है जिससे एक भूत को प्यार हो जाता है। जितना फिल्म का नाम दिलचस्प है उतनी ही दिलचस्प इस फिल्म की कहानी भी है। इस फिल्म के पोस्टर्स भी बेहद मनोरंजक थे और फिल्म का ट्रेलर भी खूब पसंद किया गया था। अभय देओल के साथ इस फिल्म राजकुमार राव की प्रेयसी चित्रलेखा नजर आएंगी। चित्रलेखा इससे पहले राजकुमार राव के साथ महेश भट्ट की फिल्म ‘सिटी लाइट्स’ के जरिये दर्शकों पर अपना प्रभाव छोडऩे में सफल हो चुकी हैं। चित्रलेखा इस फिल्म में उसी भूत का किरदार निभा रही हैं जिसे अभय देओल से प्यार हो जाता है। ट्रेलर ने फिल्म देखने के लिए इच्छाओं को जाग दिया है।

‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की डेब्यू फिल्म ‘बियॉन्ड द क्लाउड्स’ है। इस फिल्म में उनके साथ मालविका मोहनन अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म मुंबई की गलियों में घूमती है। फिल्म की कहानी एक अनाथ भाई-बहन की है। फिल्म का हीरो (ईशान) बेहद गरीब है लेकिन अमीर बनने के ख्वाब देखता रहता है। अमीर बनने की कोशिश में वो गलत संगत में पड़ जाता है और इसका खामियाजा उठाना पड़ता है उसकी बहन (मालविका मोहनन) को। ये फिल्म एक मार्मिक कहानी पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन मशहूर ईरानी निर्देशक माजिद मजीदी ने किया है। ईशान का ‘मुकाबला’ ट्रेक पर किया गया डांस पहले ही काफी फेमस हो चुका है।

दोनों ही फिल्में कहानी और पटकथा से लेकर अभिनय तक में अलग हैं। दो अलग-अलग स्वाद की ये फिल्में किस तरह दर्शकों को अपनी ओर खींच पाएंगी यह देखने वाली बात होगी। ईशान खट्टर की इस फिल्म के बाद अगली फिल्म जान्हवी कपूर के साथ ‘धडक़’ है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है और यह फिल्म 20 जुलाई को प्रदर्शित होने जा रही है।