पिछले दिनों तेलुगु सिनेमा के युवा सितारे विजय देवरकोंडा कबीर खान के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म ‘83’ के लिए चर्चाओं में आए थे, जो कि अफवाह मात्र थी। लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उन्होंने एक बार फिर से उन्हें चर्चाओं में ला दिया है। बताया जा रहा है कि हिन्दी सिनेमा के एक बडे प्रोडक्शन हाउस ने उनकी फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के हिन्दी रीमेक के अधिकार खरीद लिए हैं, जिसे अब हिन्दी में बनाया जाएगा। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं आ पाई है कि किस प्रोडक्शन हाउस ने इस फिल्म के रीमेक अधिकार खरीदे हैं।
विजय देवरकोंडा-स्टारर गीता गोविंदम, जो पिछले साल रिलीज हुई थी, बॉक्स ऑफिस पर एक धमाकेदार हिट थी। रोमांटिक और पारिवारिक ड्रामे से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कथित रूप से 70 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसी फिल्म को अब हिन्दी में बनाए जाने के समाचार आ रहे हैं।
चर्चा यह है कि एक शीर्ष प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं और वे ईशान खट्टर को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं जिन्होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर के साथ पिछले साल ‘धडक’ में अपनी शुरुआत की थी। बताया जा रहा है कि ईशान खट्टर के जब से इस फिल्म का प्रस्ताव आया है वे इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि हिंदी संस्करण का निर्देशन करने वाले निर्देशक के नाम को अभी गुप्त रखा जा रहा है। साथ ही इस बात को भी गुप्त रखा जा रहा है कि यह फिल्म कब फ्लोर पर जाएगी। निर्देशक परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित ‘गीता गोविंदम’ को गीता आट्र्स ने निर्मित किया था।