ट्रेलर जारी : 70 के दशक की याद दिलाती सोन चिडिया, जमे सुशांत-भूमि

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर एक मात्र फिल्म ‘केदारनाथ’ के जरिये अपनी सफलता का परचम लहराने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सोन चिडिया (Sonchiriya)’ का ट्रेलर जारी हो गया है। ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और मनोज वाजपेयी (Manoj bajpayee) चंबल (Chambal) के डकैत के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। 2 मिनट 43 सैकंड के इस ट्रेलर में चंबल की कहानी को दिखाया गया है। ‘इश्किया’ और ‘डेढ इश्किया’ जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक चौबे ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण आरएसवीपी बैनर के अन्तर्गत किया गया है।

जारी हुए ट्रेलर से पता चल रहा है कि फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज वाजपेयी के अलावा ट्रेलर में आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी शानदार किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म चंबल के बागियों के जीवन पर बनी है और इसमें काम करने वाले सभी कलाकार पहली बार परदे पर डकैत के रूप में नजर आएंगे।

फिल्म निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज करने से पहले पोस्टर और टीजर जारी किए थे। इन पोस्टर और टीजर को दर्शकों ने खासा सराहा था। महज दो घंटे पहले जारी हुए ट्रेलर को भी दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद देखने को मिल रहा है। अभिषेक चौबे ने अपनी इस फिल्म को वास्तविक का जामा पहनाने के लिए वास्तविक चम्बल के बीहडो में ही शूट किया है। इससे फिल्म को रियल लुक मिला है और फिल्म की कहानी फिल्मी पर्दे पर और भी दमदार नजर आ रही है। यह फिल्म आगामी माह 8 तारीख को प्रदर्शित होने जा रही है।