पिछले दो सप्ताह से लगातार बॉक्स ऑफिस पर सरपट दौड़ती जा रही रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ ने अपने 14दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर 212 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस आंकड़े को पूरा करते ही उसने बॉक्स ऑफिस के दो सुपर सितारों अजय देवगन और सलमान खान की फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इन दो सितारों की यह फिल्में थीं—गोलमाल अगेन (205 करोड़) और प्रेम रतन धन पायो (210 करोड़)—जबकि रणवीर की सिंबा ने 212 करोड़ का कारोबर करते हुए स्वयं को तीसरे सप्ताह में प्रवेश करवा लिया है। इस सप्ताह बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म 15 से 20 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी, क्योंकि इसके सामने किसी बड़े सितारे की हिन्दी फिल्म का प्रदर्शन नहीं हुआ है।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही दहाड़ रही, रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ ने इस गुरूवार 4.29 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म की कुल कमाई अब 14 दिनों 212 करोड़ 43 लाख रूपये हो गई है। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 61 करोड़ 62 लाख रूपये जोड़े हैं। पहले सप्ताह में फिल्म ने 150 करोड़ 81 लाख रूपये और दूसरे वीकेंड में 39 करोड़ 83 लाख रूपये का कलेक्शन किया। ‘सिम्बा’ ने 20 करोड़ 72 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और पहले वीकेंड में 75 करोड़ 11 लाख रूपये का कारोबार किया था। दूसरे हफ्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में ‘सिम्बा’ आठवें नंबर पर है। रणवीर और सारा की फिल्म ने कृष 3 के 59.48 करोड़ रूपये और 55.79 करोड़ रूपये के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
‘सिम्बा’ वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई फिल्मों के वल्र्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन के मामले में तीसरे स्थान पर आ गई है। इसके आगे अब रणबीर कपूर की ‘संजू’ (586.85 करोड़) और उनकी स्वयं की फिल्म ‘पद्मावत’ (571.98 करोड़) ही है। रणवीर सिंह की इस फिल्म को बनाने में करीब 85 करोड़ रूपये की लागत आई है, जिसमें प्रचार का खर्च भी शामिल है। सिम्बा को भारत सहित वैश्विक स्तर पर सिम्बा को 4983 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया गया था।