#MeToo : मैं रह गई थी हैरान जब कोरियोग्राफर बोला- 'मैडम जरा अपनी पैंट...' : ऋचा चड्ढा

गैंग्स ऑफ वासेपुर, फुकरे और मसान जैसी फ‍िल्‍मों से पहचानी जानी वाली ऋचा चड्ढा ( Richa Chadda ) मीटू कैंपेन #MeToo के तहत एक चौकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा शोषण हर जगह होता है और ये उन्‍होंने भी झेला है। शूट‍िंग के दौरान उनके साथ भी घटना हुई है। बता दे, पिछले कुछ महीनों से देश में हुए #MeToo कैंपेन में कई बड़ी हस्तियों का नाम सामने आया, जिसमें से सबसे ज्यादा बॉलीवुड से हैं। #MeToo की शुरुआत होने के बाद कई एक्टर्स ने इस अभियान का सपोर्ट किया और इसे जरूरी बताया।

ऋचा चड्ढा ने आगे बताया कि एक गाने की शूट‍िंग चल रही थी जिसमें उन्‍होंने हाई वेस्‍ट पैंट पहनी हुई थी। तभी गाने के कोरियोग्राफर ने कहा कि मैडम आपकी नाभि नहीं दिख रही है। थोड़ा सा पैंट नीचे कर लीजिए। ऋचा ने कहा कि ये मेरे लिए हैरान कर देने वाली बात थी, तब मैंने एक मार्कर लेकर कहा कि मैं नाभ‍ि अपने माथे या गाल पर बना लेती हूं।

हालांकि कुछ वक्‍त पहले ऋचा ने खुद को खुशकिस्मत बताया था कि उनके साथ शुरुआत से लेकर अब तक किसी प्रकार के यौन दुर्व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा। बता दें कि ऋचा फिल्म शकीला में दक्षिण भारतीय अभिनेत्री का किरदार निभा रही हैं। इंद्रजीत लंकेश निर्देशित 'शकीला' का कुछ दिनों पहले लोगो जारी हुआ। फिल्म की टैगलाइन में लिखा है, 'नॉट अ पोर्न स्टार' (पोर्न स्टार नहीं)

'काश मेरे साथ भी होता..' : प्रीति जिंटा

बॉलीवुड की दिग्‍गज एक्‍ट्रेसेस प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) #MeToo को लेकर चौकाने वाला बयान दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही है। प्रीति जिंटा जल्‍द ही फिल्‍म 'भैयाजी सुपरहिट' में एक देसी अंदाज में कॉमेडी करते हुए नजर आने वाली हैं। इसी फिल्‍म के प्रमोशन के लिए वह इन दिनों कई जगह नजर आ रही हैं।

हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्‍या उन्‍होंने कभी यौन उत्‍पीड़न जैसी घटना का सामना किया है? इस पर प्रीति पहले हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं, 'नहीं मेरे साथ कभी नहीं हुआ, काश मेरे साथ भी ये होता...। ताकि मैं आपको इस सवाल का जवाब दे पाती।' इसके अलावा वह इस मामले पर मजाक करती भी नजर आ रही हैं। प्रीति ने आगे खुद कहा, 'मेरे पास इस मामले के लिए एक लाइन जरूर है, 'आज की स्‍वीटू कल की मीटू हो सकती है...'। प्रीति ने फिल्म इंडस्ट्री को सबसे सुरक्षित इंडस्ट्री बताते हुए कहा, '#MeToo अभियान जरूरी है, लेकिन मुझे बुरा लगता है जब महिलाएं इसे निजी कारणों के लिए इस्तेमाल करती हैं। अगर #MeToo इस इंडस्ट्री में इतना है, तो दूसरी इंडस्ट्री में और ज्यादा है।' प्रीति ने कहा, 'अगर आप मुझे ये कह रहे हैं कि ये सिर्फ यहां है और बिजनेस, राजनीति में ये नहीं है, तो ये बेकार की बात है।'