पिछले तीन दिन से रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) की अगली डांस बेस्ड फिल्म की चर्चा मीडिया में हो रही है। इस फिल्म के नाम की घोषणा और पोस्टर जारी होने के चलते यह फिल्म चर्चाओं में आ गई है। फिल्म के मुख्य कलाकार अपने लुक के चलते दर्शकों में क्रेज बनाने में सफल हो गए हैं। इस फिल्म को इस वर्ष दीपावली के 11 दिन बाद 8 नवम्बर को प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म के बारे में दर्शकों का विचार था कि यह फिल्म रेमो की पिछली डांस बेस्ड फिल्म ‘एबीसीडी (ABCD)’ का सीक्वल है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है।
स्वयं रेमो डिसूजा ने अपने हाल ही में दिए एक बयान में कहा है कि उनकी फिल्म स्ट्रीट डांसर-3 डांस पर आधारित फिल्म जरूर है लेकिन यह ‘एबीसीडी’ का सीक्वल नहीं है। यह मेरी पिछली फिल्मों की तरह डांस से जुड़ी हुई जरूर है लेकिन इस बार इसकी कहानी बिलकुल अलग है। स्ट्रीट डांसर-3 से एबीसीडी का कोई भी लेना देना नहीं है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभु देवा को दोहराया जरूर जा रहा है लेकिन यह है बिलकुल अलग।
ज्ञातव्य है कि रेमो डिसूजा की पिछली डांस फिल्मों को यूटीवी ने निर्मित किया था और उसी के पास ‘एबीसीडी’ का शीर्षक है। जबकि इस बार रेमो डिसूजा की फिल्म को टी सीरीज के बैनर तले निर्मित किया जा रहा है जिसके चलते रेमो ‘एबीसीडी’ शीर्षक का उपयोग नहीं कर सकते थे। लिहाजा उन्हें अपनी फिल्म के लिए नए शीर्षक की तलाश करनी पड़ी। इसके साथ ही उन्हें यह कहना पड़ रहा है कि उनकी फिल्म की कहानी एबीसीडी से बिलकुल अलग है। अगर वास्तविकता में रेमो डिसूजा की यह फिल्म उनकी पिछली फिल्मों का सीक्वल नहीं है तो उन्होंने इसके साथ ‘3’ को क्यों जोड़ा है। स्ट्रीट डांसर और स्ट्रीट डांसर-2 का क्या हुआ। इस बात को उन्हें आगे आकर स्पष्ट करना चाहिए। वरना दर्शक उनकी इस फिल्म की तुलना एबीसीडी सीक्वल के रूप में ही करेंगे।
स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3) के नए पोस्टर भी जारी किए गए हैं। इन दो पोस्टरों में से एक पोस्टर में वरुण धवन ने अपने कंधे पर एक लडक़ी को उठा रखा है जिसने लाल रंग का पजामा और काले रंग का ब्लाउज पहन रखा है और पैरों में उसके डांसिंग शूज हैं। वहीं वरुण धवन ने लाल रंग की बनियान और हरे रंग की पेंट पहन रखी है और इसी से मैच करते हुए उनके डांसिंग शूज हैं। दूसरे पोस्टर में वे लडक़ी के ऊपर से कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही आज इस फिल्म के निर्माताओं की ओर से एक और नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें प्रभु देवा (Prabhu Deva) और वरुण धवन (Varun Dhawan) एक दूसरे की आँखों में आँखें डाले नजर आ रहे हैं। यह पोस्टर पिछले पोस्टरों की तुलना में तेजी से वायरल हो रहा है।