वर्ष 2018: ‘सिम्बा’ टॉप टेन में, रेस-3 को पछाडा, नजर अब 250 करोड पर

गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिम्बा’ पिछले आठ दिनों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के पहले शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस तरह यह अब तक 160 करोड के आंकडे को पार कर चुकी है। इस गति से यह फिल्म कारोबार कर रही है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि यह फिल्म गुरुवार तक 250 करोड के आंकडे को पार कर जाएगी।

वर्ष 2018 में प्रदर्शित हुई फिल्न्मों में इसने स्वयं को सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की सूची में 3रे स्थान पर पहुँचा दिया है। पहले सप्ताह हुए फिल्म के कुल कारोबार के आंकडों से इस फिल्म ने सलमान खान की ‘रेस 3’ को पीछे कर दिया है। पहले नंबर पर जहाँ इस सूची में रणबीर कपूर की ‘संजू’ (202.51 करोड) काबिज है, तो दूसरे नंबर पर रणवीर सिंह की ही ‘पद्मावत’ (166.50 करोड) मौजूद है। जबकि तीसरा नंबर दोबारा रणवीर सिंह ने (सिम्बा 150.81 करोड) अपने ही नाम कर लिया है।

आइए डालते हैं एक नजर वर्ष 2018 में प्रदर्शित और सफल हुई उन फिल्मों पर जिन्होंने पहले सप्ताह में शानदार कमाई की—

1. संजू—202.51 करोड रुपये
2. पद्मावत—166.50 करोड रुपये
3. सिम्बा—150.81 करोड रुपये
4. रेस 3—145 करोड रुपये
5. 2.0—139.75 करोड रुपये
6. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान—134.59 करोड रुपये
7. बागी 2—112.85 करोड रुपये
8. गोल्ड—88.90 करोड रुपये
9. सत्यमेव जयते—73.50 करोड रुपये
10. बधाई हो—66.10 करोड रुपये

फिल्म के शानदार आंकडों को देखते हुए पूरी उम्मीद है कि रोहित शेट्टी की यह फिल्म इस सप्ताह के 7वें दिन अर्थात् गुरुवार तक 250 करोड रुपये का आंकडा छू सकती है। इसका सबसे बडा कारण यह है कि यह अब तक 161 करोड का कारोबार कर चुकी है और इस सप्ताह कोई दूसरी हिन्दी फिल्म प्रदर्शित नहीं हुई है, जिसके चलते दर्शकों को सिर्फ इसे ही देखने का मौका मिलेगा। ऐसे में यह फिल्म आसानी से 90-100 करोड रुपये और जुटा लेगी। शुक्रवार को इसने जिस तरह से कमाई की उससे देखते हुए लग रहा है कि यह दूसरे वीकेंड में 35 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।