बॉक्स ऑफिस पर गत 28 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिम्बा (Simmba)’ ने अपने प्रदर्शन के 12 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म ने मंगलवार को 6.03 करोड का कारोबार करते हुए स्वयं को 200 करोडी क्लब में शामिलन करवाया। यह रणवीर सिंह की पहली 200 करोडी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने अपने करियर की पहली 300 करोडी फिल्म ‘पद्मावत’ दी थी, जो भी गत वर्ष ही प्रदर्शित हुई थी। सिम्बा में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने संग्राम भालेराव नाम के एक पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा किया है और उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आई हैं।
जिस तरह से फिल्म आए दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में लगी हुई है, उससे साफ है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना देगी, जिसे तोड पाना शायद ही मुमकिन हो। फिल्म के 12 दिन की कमाई सामने आ चुकी है और तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि दो हफ्ते में ही रणवीर की इस फिल्म ने डबल सेन्चुरी मार ली है यानि की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड का आंकडा पूरा कर लिया है।
तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है कि वीकडेज पर भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है और साफ जाहिर है कि आने वाले दिनों में इस फिल्म की रफ्तार ऐसे ही रहने वाली है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 9.02 करोड, शनिवार को 13.32 करोड, रविवार को 17.49 करोड, सोमवार को 6.16 और मंगलवार को 6.03 करोड की कमाई कर डाली है। इस तरह से फिल्म की कुल कमाई 202.83 करोड हो चुकी है।
बॉलीवुड के गलियारों में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि रोहित शेट्टी शीघ्र ही इस फिल्म का दूसरा भाग ‘सिम्बा-2’ बनाने की योजना बना रहे हैं। रोहित ने फिल्म का अंत कुछ इस तरह से किया है कि कहानी को आगे विस्तार दिया जा सके।