दर्शकों की पदचाप से गूंजे सिनेमाघर, बॉक्स ऑफिस पर ‘गली बॉय’ की बेहतरीन शुरूआत

वैलेंटाइन डे (Valentine Day) के मौके पर प्रदर्शित हुई रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन बेहतरीन शुरूआत की है। फिल्म के मार्निंग शोज और 12 बजे वाले शोज में दर्शकों की अच्छी तादाद नजर आई है। उम्मीद की जा रही है कि दोपहर 3 बजे और उसके बाद शाम और रात के शोज में दर्शकों की संख्या में जबरदस्त इजाफा होगा।

इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस बहुत आशान्वित नजर आ रहा है। ट्रेड पर नजर रखने वालों का अनुमान है कि यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13 से 15 करोड़ के मध्य तक कारोबार कर सकती है। फिलहाल के शोज में जिस तरह दर्शकों ने फिल्म देखने का मन बनाया है उसे देखते हुए तो यह आंकलन सही नजर आ रहा है। यदि ऐसा हुआ तो यह इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म होगी। इससे पहले ओपनिंग दिन पर उरी ने 8.20 करोड़ और मणिकर्णिका ने 8.75 करोड़ का कारोबार किया है।

हालांकि फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों का मिला जुला प्रतिसाद मिला है। जहाँ फिल्म को 18 से 25 वर्ष के युवा वर्ग से जबरदस्त समर्थन मिल रहा है, वहीं इस फिल्म को 25 से 35 वर्ष की आयु के वर्ग से उतना समर्थन नहीं मिल पा रहा है। इस वर्ग का कहना है कि फिल्म ठीक-ठाक है। जिस तरह से इसका प्रचार किया गया है उसके हिसाब से यह कहीं नहीं ठहरती है। विशेष रूप से रणवीर सिंह में वो बात नजर नहीं आती जो उनकी पिछली फिल्मों गोलियों की रासलीला-रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में नजर आई थी। यहाँ पर वे झोपड़पट्टी के युवा को सही तरह से परदे पर उतारने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। इसमें उनकी कम निर्देशक की कमी ज्यादा नजर आती है, जो रणवीर को किरदार में ढालने में असफल रही हैं।