संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल जल्द ही नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल के किरदार में नजर आने वाले हैं। सितंबर 2016 के 'उरी' हमले पर आधारित फिल्म 'उरी' में परेश रावल का लुक सामने आया है। पिछले दिनों ही खबर आई थी कि परेश रावल पीएम मोदी की बायोपिक में उनका किरदार निभा सकते हैं।
इस फिल्म से संबंधित प्रमुख अजित डोभाल के रुप को परेश रावल ने अपने ट्विटर हैंडल से कई फोटो शेयर की है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आदित्य धर की उरी फिल्म में हमारे हीरो अजित डोभाल की भूमिका निभाने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यह फिल्म भारतीय सेना पर आतंकवादियों द्वारा ‘उरी’ में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर बेस्ड है। फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं और इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर कर रहे हैं। यामी गौतम इस फिल्म के लिए अपना लुक भी बदल लिया है जो हाल ही में सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
यामी अपने आगामी फिल्म 'उरी' की शूटिंग के पहले शेड्यूल के लिए सर्बिया में है। जिसकी कुछ तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करी है। बता दें कि फिल्म में यामी एक खुफिया अधिकारी की भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आएंगे।बता दें कि आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म सितंबर 2016 के 'उरी' हमले पर आधारित है। गौरतलब है कि 18 सितंबर, 2016 को आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के उड़ी के सैन्य शिविर पर हमला किया था, जिसमें 19 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के 11 दिनों बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया था।