दो साल बाद फिर वापसी की राह पर रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी-2’ में आएंगी नजर

बॉक्स ऑफिस पर अपनी पिछली फिल्म ‘हिचकी’ की सफलता के दो साल बाद रानी मुखर्जी चोपड़ा एक बार फिर से वापसी करने जा रही हैं। इस बार वे दर्शकों के सामने क्राइम ब्रांच की सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में आएंगी। इस किरदार को उन्होंने ‘हिचकी’ से पहले आई ‘मर्दानी’ में निभाया था। उनकी आने वाली फिल्म इसी फिल्म का सीक्वल है। ‘मर्दानी’ में उन्होंने चाइल्ड ट्रेफिकिंग के गिरोह से दो-दो हाथ किए थे।

रानी मुखर्जी को इस किरदार में देखकर दर्शक हैरान हो गए थे। इससे पहले उन्होंने रानी मुखर्जी को पे्रम कहानियों में ही देखा था। मर्दानी-2 की खास बात यह है कि इसमें कोई बड़ी उम्र का खलनायक नजर नहीं आयेगा, अपितु यह 21 वर्षीय का युवा होगा जो फिल्म में खूंखार और निर्दयी खलनायक के रूप में दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग आगामी मार्च माह की 18 तारीख से शुरू होने जा रही है। इसका पहला शूटिंग शेड्यूल मुम्बई के यशराज स्टूडियो में ही फिल्माया जाएगा। रानी मुखर्जी ने इसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म दर्शकों को अन्दर तक झकझोरने वाली होगी और इसे दर्शकों का उतना ही प्यार मिलेगा जितना ‘मर्दानी’ को मिला था। फिल्म का निर्माण रानी मुखजी के पति और यशराज फिल्म्स के सुप्रीमो आदित्य चोपड़ा करने जा रहे हैं। ‘मर्दानी’ का निर्माण भी उन्होंने ही किया था। फिल्म का लेखक निर्देशन गोपी पुथरन का होगा। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी।