इस वर्ष की पहली 200 करोड़ी फिल्म देने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को ख्यातनाम निर्देशक शूजित सरकार (Shoojit Sircar) का साथ मिल गया है, जिसके चलते वे आगामी वर्ष एक बार फिर से ‘उरी (URI)’ की सफलता को दोहराने का प्रयास करते नजर आएंगे। हाल ही में तरण आदर्श ने अपने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को शूजित सरकार (Shoojit Sircar) ने अपनी अगली फिल्म ‘उधमसिंह (Udham Singh)’ में लीड रोल के लिए साइन किया है। इस फिल्म की शूटिंग आगामी माह से शुरू हो जाएगी और यह 2020 में प्रदर्शित होगी। शूजित सरकार की यह फिल्म आजादी से पहले के समय पर आधारित है और इसमें क्रांतिकारी शहीद ऊधम सिंह (Udham Singh) की कहानी दिखाई जाएगी। शहीद ऊधम सिंह एक भारतीय क्रांतिकारी थे जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए जनरल डायर को मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद उधमसिंह को पेंटनविले जेल में फांसी की सजा दी गई थी।
फिल्म में विक्की को लिए जाने पर शूजित ने कहा है, ‘अगर आप विक्की का ट्रैक रेकॉर्ड देखें तो आपको पता चलता है कि वह बेहद बहादुरी के साथ अलग तरह के किरदारों का चुनाव कर रहे हैं। मुझे एक ऐसे अभिनेता की जरूरत थी जो फिल्म के लिए अपना जी जान लड़ा दे। इसके साथ ही विक्की एक पंजाबी मुंडा है और फिल्म की कहानी भी एक पंजाबी पुरुष की है। ऐसे कई तरह से विक्की ही इस फिल्म के सही चुनाव हैं।’ वहीं दूसरी ओर विक्की कौशल ने इस फिल्म में शूजित के साथ काम करने के बारे में कहा, ‘मैं हमेशा से शूजित के साथ काम करना चाहता था और अब फाइनली वह मौका आ गया है। मैं शूजित सरकार की फिल्मों का हमेशा से प्रशंसक रहा हूं। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं उनके साथ काम कर रहा हूं।’
गौरतलब है कि इस फिल्म को पिछले वर्ष इरफान खान के साथ शुरू किया जाना था। शूजित सरकार ने पहले इरफान को लिया था, जो उनके साथ ‘पीकू’ में काम कर चुके थे। हालांकि बाद में अपनी खराब तबीयत को देखते हुए इरफान खान इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया। फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिरी कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में रिलीज होगी।