‘वीरम’ के हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं विक्की कौशल, अक्षय कुमार ने सुझाया नाम

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद से हिन्दी फिल्म निर्माताओं में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मांग बढ़ गई है। इस फिल्म के बाद विक्की के पास बड़े बैनर की कई फिल्में हैं। विक्की करण जौहर के बैनर तले बनने वाली ‘तख्त (Takht)’ में भी नजर आने वाले हैं। इसके अतिरिक्त वे करण जौहर के सहयोग से बन रही एक हॉरर फिल्म में भी काम कर रहे हैं। अब बताया जा रहा है कि उन्हें निर्माता निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फिल्म ‘लैंड ऑफ लुंगी’ के लिए अप्रोच किया है। यह वर्ष 2014 में आई तमिल एक्शन फिल्म ‘वीरम’ का हिन्दी रीमेक होगी। मूल फिल्म में अजीत और तमन्ना ने काम किया था। तमिल में बनी इस फिल्म को बाद में तेलुगू और कन्नड़ में रीमेक किया गया था। हालांकि इससे पहले इसके डब वर्जन तेलुगू और हिन्दी में प्रदर्शित किए जा चुके थे। वर्ष 2017 में इसे पवन कल्याण और श्रुति हासन के साथ तेलुगू में रीमेक किया गया था। ‘लैंड ऑफ लुंगी’ फिल्म का निर्देशन फरहद सामजी करेंगे जो इस वक्त साजिद की ही फिल्म ‘हाउसफुल-4’ को पूरा करने में जुटे हुए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पहले इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार से संपर्क किया गया था और उन्होंने इसके बारे में साजिद से चर्चा भी की थी लेकिन डेट्स नहीं होने की वजह से अक्षय कुमार इस फिल्म में काम नहीं कर सके। बताया जा रहा है कि अक्षय ने ही फिल्म के लिए विक्की कौशल का नाम सजेस्ट किया था।
खबरों की मानें तो विक्की इस फिल्म के लिए निर्देशक सामजी से मिले थे और उन्होंने नरेशन सुनने के बाद इस फिल्म में अपनी रुचि भी जताई है। हालांकि इस दिनों विक्की कौशल पूरी तरह से व्यस्त है। वे शुजीत सरकार की शहीद ऊधम सिंह की शूटिंग कर रहे हैं। उसके बाद वे ‘तख्त’ को शुरू करेंगे।