The Girl On The Train फर्स्ट लुक : माथे पर गहरी चोट और खून से लथपथ चेहरे के साथ बाथ टब में बैठी नजर आई परिणीति

बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन (The Girl On The Train)' के हिन्दी रीमेक में व्यस्त है। इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हो रही है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखकर रोंगटे खडे़ हो जाएंगे क्योंकि बाथटब में बैठी दिख रहीं परिणीति के माथे पर चोट लगी हुई है और गाल पर भी नील पड़ी हुई है। परिणीति ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल किरदार है।

यह फिल्म पॉल हॉकिन्स की बेस्ट सेलर किताब 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' पर आधारित है। स्टीवन स्पिलबर्ग्स ने इस किताब को फिल्म की शक्ल दी थी। इस फिल्म में एमिली ब्लंट लीड रोल में थीं। हिंदी रीमेक में परिणीति शराब की लत में डूबी तलाकशुदा महिला के रोल में नजर आएंगी जो एक गुमशुदा शख्स की तलाश की तहकीकात में शामिल हो जाती है। ये फिल्म ऋभु दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनने वाली है।

फिल्म के पहले लुक की बात करे तो परिणीति बाथ टब में बैठी नजर आ रही हैं। माथे पर लगी गहरी चोट और खून से सराबोर चेहरा, आंखों में फैला काजल, चेहरे पर साइलेंट इमोशन थ्र‍िलर पैदा कर रहे हैं। इस फिल्म में अपने रोल के बारे में परिणीति चोपड़ा का कहना है कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' शूट करते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं एक हॉस्टल में डि‍स‍िप्ल‍िप के साथ रह रही हूं। आमतौर पर मैं अपने शूट के बाद दूसरा काम करना पसंद करती हूं, लेकिन इस फिल्म के दौरान मैं हर दिन सेट पर वापस लौटने का इंतजार करती हूं।

परिणीति चोपड़ा का लुक देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म की कहानी दमदार होगी। पहला लुक आने के बाद अब इसके ट्रेलर का इंतजार है।

इस फिल्म को लेकर परिणीति चोपड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मैं उस तरह के किरदार करना चाहती हूं जो ऑडियंस ने मुझे पहले करते नहीं देखा है। साथ ही मुझे वो किरदार भी बहुत पसंद आते हैं जिनके लिए काफी मेहनत और तैयारी करनी पड़ती है। इस फिल्म में मुझे जो किरदार मिला है। उस तरह का मैंने पहले कभी कुछ नहीं किया।' फर्स्ट लुक से साफ है कि वाकई परिणीति इस बार कुछ हटके करने वाली हैं।

परिणीति ने यह भी कहा था कि 'यह काफी एक्साइटिंग है क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कुछ करूंगी जो किसी किताब के इर्द गिर्द होगा। मैं इस किरदार से खुद को जोड़कर देख सकती हूं क्योंकि मैंने लंदन में पढ़ाई और काम किया है। वह मेरे दूसरे घर की तरह है। मुझे इंतजार है कि जल्द से जल्द इस फिल्म की शूटिंग का काम शुरू हो।'

बता दे, परिणीति इस फिल्म के अलावा सायना नेहवाल की बायोपिक में भी लीड रोल कर रही हैं। इसके अलावा वे फिल्म भुज: दि प्राइड ऑफ इंडिया में भी काम कर रही हैं।