पंचतत्व में विलीन हुए 'ठाकुर सज्जन सिंह', अंतिम दर्शन करने पहुंचे ये दिग्गज सितारे

'मन की आवाज प्रतिज्ञा' सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अनुपम श्याम का 63 वर्ष की उम्र में रविवार (8 अगस्त) को निधन हो गया। अनुपम आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे। हालांकि अनुपम काफी समय से बीमार थे लेकिन मल्टिपल ऑर्गन फेलियर के चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। अनुपम श्याम के निधन से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वहीं आज अनुपम श्याम का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उनके साथ काम कर चुके कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। अनुपम श्याम का अंतिम संस्कार मुंबई के गोरेगांव स्थित शिवधाम श्मशाम घाट में किया गया।

अनुपम श्याम बीते कुछ दिनों से बीमार थे, जिसके चलते वो मुंबई लाइफ लाइन अस्पताल में भर्ती थे। रविवार की रात उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पिछले साल मार्च में लॉकडाउन के वक्त अनुपम को किडनी में परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके भाई ने आर्थिक मदद की अपील की थी क्योंकि वे बिल चुकाने में असक्षम थे। इस साल ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ के दूसरे सीजन की शुरुआत होने पर उन्होंने वापसी की थी। शूट खत्म होने के बाद अनुपम सप्ताह में तीन बार डायलिसिस पर जाते थे।

अनुपम श्याम करीब 27 सालों से फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में सक्रिय थे। ऐसे में उनके निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार में कई सितारें उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। जिनमें यशपाल शर्मा, आदित्य श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, मुकेश तिवारी, अभय भार्गव जैसे कई सितारे पहुंचे। इन सभी सितारों ने कभी ना कभी अनुपम श्याम के साथ काम किया है।

वहीं सोशल मीडिया पर भी कई सितारे अनुपम श्याम के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। जिनमें रणवीर शौरी, मनोज जोशी का नाम शामिल है। बता दें कि अनुपम श्याम ने कई टेलीविजन धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनके प्रसिद्धि उनके किरदार ठाकुर सज्जन सिंह से ही मिली।