अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत दर्शकों के सामने ‘सोन चिडिय़ा’ में डकैत के रूप में नजर आए थे। उनके बेहतरीन अभिनय के बावजूद यह बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई, लेकिन सुशांत की चर्चा जोरों पर रही। फिल्म समीक्षकों ने सुशांत के अभिनय की सराहना की। इन्हीं सुशांत सिंह राजपूत की इस वर्ष नवम्बर में फिल्म ‘दिल बेचारा’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जो सूरज पंचौली की फिल्म ‘टाइम टू डांस’ को टक्कर देगी। पहले यह फिल्म अजय देवगन की ‘तानाजी’ को टक्कर देने जा रही थी लेकिन अजय देवगन ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि को दो माह आगे सरका लिया। अब यह 10 जनवरी 2020 को प्रदर्शित होगी।
‘दिल बेचारा’ का निर्देशन कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ने किया है। अब तक निर्देशकों को उनकी कथा के अनुसार सितारे उपलब्ध करवाने वाले छाबड़ा की यह पहली निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म के जरिये संजना सांघी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। ‘दिल बेचारा’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। ‘दिल बेचारा’ 29 नवंबर 2019 को प्रदर्शित होगी। मुकेश छाबड़ा इस फिल्म को पिछले साल ही पूरा करके प्रदर्शित करने वाले थे लेकिन उनके सेक्सुअल हैरेसमेंट के केस में फंसने के बाद यह फिल्म लेट हो गई।
हालांकि बाद में छाबड़ा ने अपना नाम इस केस में क्लियर कर लिया और शूटिंग शुरू कर दी। अब सुनने में आया है कि इस फिल्म के साथ ही सूरज पंचौली और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ की फिल्म टाइम टू डांस प्रदर्शित होगी। यह एक डांस फिल्म है जो पिछले साल पूरी हो गई थी लेकिन सही डेट न मिलने के चलते अब तक प्रदर्शित नहीं हुई है। निर्माताओं ने इसके लि अब 29 नवम्बर की ही डेट को फाइनल किया है। फिल्म के लिए जल्द ही स्पेशल सॉन्ग ओ ओ जाने जाना शूट करने वाले हैं जिसमें सलमान खान और कैटरीना कैफ नजर आएंगे। इस फिल्म को रेमो डिसूजा ने प्रोड्यूस किया है। ज्ञातव्य है कि मुकेश छाबड़ा की फिल्म का नाम पहले ‘किज्जी और मिन्नी’ रखा गया था लेकिन बाद में अपरिहार्य कारणों के चलते मुकेश छाबड़ा ने इसका नाम ‘दिल बेचारा’ कर दिया। यह फिल्म उपन्यास ‘फॉल्ट इन आर स्टार्स’ पर आधारित है। इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया कर रहा है। वैसे तो संजना सांघी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘रॉकस्टार’ और ‘हिंदी मीडियम’ नजर आ चुकी हैं लेकिन उनमें उनका किरदार छोटा था। ‘दिल बेचारा’ में संजना लीड रोल में दिखाई देने वाली हैं। फिल्म में सैफ अली खान की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने जनवरी माह में ही इसकी लंदन में शूटिंग की है।