Tik Tok पर छाया सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल, वायरल वीडियो को मिले 3 लाख से ज्यादा लाइक्स

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर जुड़ी कई पुरानी बातें और वीडियो ट्रेंड कर रहे है। इस बीच हाल ही में एक टिक टॉक (Tik Tok) यूजर का वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस लड़के को वीडियो में देखकर लोग अभिनेता सुशांत सिंह का हमशक्ल बता रहे हैं। टिक टॉक पर सुशांत सिंह राजपूत का हमशक्ल बताए जा रहे इस शख्स का नाम है सैकी Saqqy Padaya। इस टिक टॉक यूजर का चेहरा लोगों को कुछ हद तक सुशांत सिंह राजपूत से मिलता-जुलता लग रहा है।

सैकी ने टिकटॉक पर सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो बनाया है। जिसमें वो बिलकुल सुशांत सिंह राजपूत की तरह चलते नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है, 'रेस्ट इन पीस माई आइडल'। Saqqy Padaya का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। टिकटॉक पर इस वीडियो के अब तक 7.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं, साथ ही 3 लाख से ज्यादा लाइक्स और 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स भी इस वीडियो पर आ चुके है। इस वीडियो को सैकी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है और लिखा, 'नमस्ते दोस्तों, मुझे नहीं पता कहां से शुरू करूं, लेकिन मैं आप सभी को धन्यवाद करना चाहता हूं। मैंने टिकटॉक पर मेरे आदर्श सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि का वीडियो पोस्ट किया था, जिसको आपने खूब प्यार दिया।

बता दें कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे. सुशांत 34 वर्ष के थे और टीवी सीरियल्स में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद ही बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्होंने बॉलीवुड में 'काई पो चे', 'ब्योमकेश बख्शी', 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों में काम किया था. 'एमएस धोनीः द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 216 करोड़ का कारोबार किया था। वर्ष 2016 में यह फिल्म सलमान खान की सुल्तान के बाद बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सर्वाधिक कारोबार करने वाली दूसरी फिल्म साबित हुई थी। साथ ही इसने तमिलनाडु में अपने प्रदर्शन के पहले वीकेंड में रिकॉर्ड बनाया था। यह पहली ऐसी डब्ड हिन्दी फिल्म थी जिसने वहाँ पर प्रथम तीन दिन में जबरदस्त कारोबार किया था। वहीं, 53 करोड़ की लागत में बनी 'छिछोरे' ने बॉक्स ऑफिस पर 153 करोड़ का कारोबार करके बॉलीवुड को चौंका दिया था। इतने बड़े कारोबार की इस फिल्म से उम्मीद नहीं थी।