सनी लियोन को इस शख्स ने मारी 'गोली', वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल

सनी लियोन (Sunny Leone) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक आदमी उन्हें गोली मारता है और फिर वह वहीं गिर जाती है। वहां मौजूद सभी लोग सनी लियोन (Sunny Leone) को उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे नहीं उठती हैं। दरअसल सनी लियोनी ने ये विडियोज़ खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। सनी लियोनी को गोली मारने वाला यह विडियो जमकर वायरल हो रहा। दरहसल, ऐसा रियल लाइफ नहीं बल्कि रील लाइफ में हुआ है। सनी लियोनी (Sunny Leone) के ट्विटर अकाउंट से पहला विडियो, 'ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 1 लिखते हुए इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है कि पूरी दुनिया को पता चले कि बीती रात सेट पर क्या हुआ। इस तरह इस वीडियो को खुद सनी लियोन ने नहीं बल्कि उनकी ओर से पोस्ट किया गया है, कहकर और भी सनसनी फैलाने की कोशिश की गई है।

इसके बाद ग्राफिक वार्निंग...पार्ट 2 लिखते हुए एक और विडियो सनी (Sunny Leone) ने शेयर किया गया है, जिसमें वह गोली लगने के बाद सनी जमीन पर गिरी नजर आ रही हैं। सभी लोग उनके इर्द-गिर्द नजर आ रहे हैं और तभी पीछे से आवाज आती है कि किसी के चेहरे पर थोड़ा भी टेंशन नहीं है और फिर सारे लोग हंस पड़ते हैं। इस विडियो के साथ लिखा गया है, 'भगवान का शुक्र है कि वह ठीक हैं, हा हा हा।'

बता दें कि सनी लियोनी (Sunny Leone) को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वह सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg-3)' में आइटम सॉन्ग करती दिखेंगी, हालांकि बाद में यह भी खबर आ गई कि वह इसमें आइटम डांस नहीं कर रहीं, क्योंकि ऐक्टर ऐसा नहीं चाहते थे। दरअसल सलमान (Salman Khan) इस आइटम सॉन्ग में मौनी रॉय (Mouni Roy) को लेना चाहते थे। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो खबर है कि इस आइटम सॉन्ग के लिए अब वरीना हुसैन को फाइनल किया गया है।