दिनेश विजान की नई फिल्म ‘शिद्दत’ में नजर आएंगे राधिका, मोहित, सनी और डायना

बॉलीवुड में इन दिनों निर्माता दिनेश विजान एक बड़े प्रोड्यूसर के तौर पर उभरे हैं। उनके द्वारा निर्मित फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर लगातार प्रदर्शन हो रहा है और वे सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ‘हिंदी मीडियम’, ‘स्त्री’ और ‘लुका छुपी’ जैसी व्यापक सफल फिल्में देने वाले इस निर्माता अपनी एक और फिल्म ‘शिद्दत: जर्नी बियॉण्ड लव’ की घोषणा की है। फिल्म में सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी नजर आएंगे। फिल्म में सनी के साथ राधिका और मोहित के साथ डायना की केमेस्ट्री नजर आएगी। फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख करेंगे। इसकी शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में होगी। सूत्रों के अनुसार फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रत्तन ने लिखी है।

अपने एक बयान में दिनेश ने कहा, ‘मेरी हाल में ही शादी हुई है, इसलिए मैं इसे महसूस कर रहा हूं, लेकिन हमारे दौर में जहां प्यार को बहुत हल्के में लिया जाता है, वहीं इसके लिए कई लोग कितनी गहराई में जाते हैं, उसकी कल्पना करना मुश्किल है।’

उन्होंने फिल्म के बारे में बताया, ‘शिद्दत’ सिर्फ प्यार की कहानी नहीं है, बल्कि उस दूरी की भी कहानी है जो प्यार के लिए तय की जाती है। शायद किसी चीज को करने के लिए वे सभी तर्क जिनके बारे में आमतौर पर आप सोचते तक नहीं हैं। किसी चीज पर पूरे दिल से भरोसा करना और उसे पाने का जुनून ही शिद्दत है।’