बॉलीवुड में पिछले 38 सालों से बतौर नायक नजर आ रहे अभिनेता सन्नी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपने बेटे करण देओल (Karan Deol) की फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म के मध्य जुलाई तक प्रदर्शित होने की उम्मीद की जा रही है। कहा जा रहा है कि अपने बेटे की फिल्म के चलते उन्होंने खुद के प्रस्तावों को नकारना शुरू कर दिया है लेकिन लेखक निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म की पटकथा को उन्होंने अपने पास रोक कर रखा है। अनीस बज्मी की जिस पटकथा को उन्होंने रोका है वह वर्ष 2002 में आई गौरांग दोषी की फिल्म ‘आँखें’ का सीक्वल है जिसका निर्देशन व लेखन इस बार अनीस बज्मी कर रहे हैं।
पिछले एक दशक से ज्यादा समय से यह फिल्म चर्चाओं में है लेकिन 2016 में इसके सीक्वल को बनाने की घोषणा करने के साथ ही इसका भव्य स्तर पर एक मुर्हूत शॉट भी फिल्माया गया था जिसमें फिल्म की पूरी स्टार अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, इलियाना डिक्रूज, अर्जुन रामपाल नजर आए थे। इस फिल्म की देरी के बारे में अनीस बज्मी का कहना है कि फिल्म के निर्माता गौरांग दोषी के कारण यह रूकावट आई है, लेकिन अब रास्ता बिलकुल साफ है। इस साल से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। फिल्म में अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन के नाम की घोषणा हुई है, दूसरे सितारे होंगे या नहीं यह उनकी तारीखों पर निर्भर करता है। अनीस बज्मी स्वयं इस वक्त फिल्म पागलपंती की शूटिंग में व्यस्त है जो इसी वर्ष 6 दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है।
सन्नी देओल ने अपने करियर में कभी भी खलनायक की भूमिका नहीं की है। जबकि उनके समकक्ष सितारों अनिल कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार बतौर खलनायक दर्शकों के सामने आ चुके हैं और वाहवाही पा चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सन्नी देओल खलनायक के रूप में शुरूआत करते हुए अपने करियर को नई दिशा और दशा देना चाहेंगे। बतौर नायक दर्शकों ने अब उन्हें स्वीकार करना बन्द कर दिया है। गत वर्ष उनकी जितनी भी फिल्मों का प्रदर्शन हुआ वे अपनी लागत तो छोडिय़े सिनेमाघरों का किराया तक नहीं निकाल सकी हैं। ऐसे में सन्नी देओल करियर को संवारने के लिए बड़े बजट की फिल्म में खलनायक के रूप में आकर अपना करियर फिर से संवार सकते हैं।
अनीस बज्मी की आँखें-2 में इस बार बैंक के स्थान पर कैसिनो को लूटने की कहानी को दर्शाया जाएगा जिसमें तीन दृष्टिहीन पुरुषों के साथ दो लड़कियाँ और एक खलनायक होगा। अमिताभ बच्चन का किरदार वही सेवानिवृत बैंक अधिकारी का होगा जो ‘आँखें’ में दिखाया गया था।