JNU हिंसा पर बोली सोनम कपूर, कहा - मैं जेएनयू छात्रों के साथ हूं, आप बहुत बहादुर हैं

रविवार शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली की जवाहर लाल यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में नकाबपोश लोगों ने हॉस्टलों में घुसकर न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि छात्रों और टीचर्स को भी पीटा गया। इस दौरान 30 से अधिक लोग घायल हुए। जेएनयू में हुई हिंसा के बाद पूरे देशभर में इसकी कड़ी आलोचना हो रही है। आम लोगों के अलावा बॉलिवुड के कई सिलेब्स सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। आलिया भट्ट, कृति सैनन, रीतेश देशमुख, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, फिल्म हंसल मेहता जैसे कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस घटना की कड़ी निंदा की। इसके अलावा अनुराग कश्यप, अनुराग बसु, तापसी पन्नू, गौहर खान, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, रिचा चड्ढा, अली फजल, रीमा कागती, दीया मिर्जा और कई लोगों ने सोमवार को मुंबई में प्रदर्शन किया। मुंबई के कार्टर रोड पर ये सिलेब्स एकजुट हुए। वहीं, सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने भी जेएनयू में हुई घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जेएनयू में हुईं मारपीट के बाद की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक पोस्ट भी लिखी है।

सोनम कपूर ने लिखा कि मैं सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा राजनीति नहीं करती हूं क्योंकि मेरा मानना है कि मैं वास्तव में क्या सोचती हूं। मैं पब्लिकली सिर्फ उन्हीं बातों के बारे में राय देती हूं जिन्हें मैं समझती हूं। लेकिन अब मुझे कहना है कि मैं अपनी जेनरेशन को जानती हूं। जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो मुझे डर लगता है कि कहीं हमें उन चीजों के लिए याद किया जाए जिनके लिए हम खड़े नहीं थे।

सोनम कपूर ने लिखा कि मैं उन लोगों से कहती हूं कि जो डरते हैं वे गलती कर सकते हैं। आपको अपनी आवाज उठाने का यह एकमात्र तरीका है। मैं सबकुछ नहीं जानती हूं और ऐसा भी हो सकता है कि कुछ चीजें मुझे समझ नहीं आती हैं लेकिन मुझे पता है कि यह सही नहीं है। मैं जानती हूं अधिकतर अच्छे लोग ईमानदारी और सहानभूति के साथ रिऐक्शन देते हैं। सच्चे बनो और अपनी आवाज का इस्तेमाल कर सच बताओ। हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत अजीब है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हम यहां कैसे पहुंचे। यह हमेशा एक छिपी सच्चाई रही है कि अगर आपकी राय ठीक नहीं है या तो आपको सजा मिल सकती है। मैं जेएनयू छात्रों के साथ हूं और आप बहुत बहादुर हैं।

वही एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो सोनम कपूर आखिरी बार फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आईं। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रेस्पॉन्स मिला था।