‘जबरिया जोड़ी’ अब ‘खानदानी शफाखाना’ से होगा टकराव, पहले हो रहा था ‘सुपर 30’ से

ऐसा लगता है एकता कपूर (Ekta Kapoor) को अपनी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी (Jabariya Jodi)’ के लिए कोई एकल प्रदर्शन तिथि नहीं मिल पा रही है। वो जब भी इसे प्रदर्शित करने की घोषणा करती हैं कोई न कोई फिल्म उनके सामने आ जाती है। कुछ दिन पहले ही उन्होंंने ‘जबरिया जोड़ी’ की प्रदर्शन तिथि में दूसरी बार बदलाव करते हुए घोषणा की थी कि उनकी फिल्म अब 2 अगस्त को प्रदर्शित होगी। लेकिन अब ‘जबरिया जोड़ी’ एक बार फिर से टकराव में फंस गई है। गौरतलब है कि फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ की रिलीज डेट में कई बदलाव हो चुके हैं। पहले ये फिल्म 17 मई को रिलीज होने वाली थी जिसके बाद इसकी डेट बदलकर 12 जुलाई की गई, लेकिन ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ के साथ हो रहे क्लैश के चलते अब इसकी रिलीज डेट 2 अगस्त कर दी गई है। एकता कपूर ने कुछ वक्त पहले ही इसकी नई रिलीज डेट की जानकारी दी थी। प्रशांत सिंह इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह फिल्म बिहार में होने वाले ‘पकड़वा विवाह’ की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसका ट्रेलर 1 जुलाई को आएगा।

लेकिन ये फिल्म इस दिन अकेले बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं देगी। अब इस फिल्म के सामने सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी फिल्म ‘खानदानी शफाखाना’ को प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी है। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म पहले 26 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म एक सप्ताह आगे सरका दी गई है, जिसके चलते इसका मुकाबला अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म से होगा। इस बात की जानकारी देते हुए सोनाक्षी सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘जनहित में जारी एक सूचना ‘खानदानी शफाखाना’ अब हक से खुलेगा 2 अगस्त को।’ इसमें उनके साथ वरुण शर्मा और बादशाह नजर आएंगे।